पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल पहुंचने के पहले ही ट्रेंड हुआ #GoBackModiFromBengal, यूजर्स बोले-'अनवांटेड गेस्ट, आपकी राजनीति...'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 11, 2020 02:16 PM2020-01-11T14:16:02+5:302020-01-11T14:16:02+5:30

पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के दौरान #GobackModi ट्रेंड कर रहा था।

Modi go back twitter trend against PM in West Bengal | पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल पहुंचने के पहले ही ट्रेंड हुआ #GoBackModiFromBengal, यूजर्स बोले-'अनवांटेड गेस्ट, आपकी राजनीति...'

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsपीएम मोदी के पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले ही ट्विटर पर हैशटैग #GoBackModiFromBengal और #GoBackModi ट्रेंड कर रहा है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस की अधिकारिक ट्विटर पेज से लिखा गया है, 'बंगाल में विभाजनकारी राजनीति सांप्रदायिक नफरत या फासीवाद के लिए कोई जगह नहीं है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को कोलकाता पहुंचने वाले हैं, इस दौरान वह कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में भाग लेंगे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले ही ट्विटर पर हैशटैग #GoBackModiFromBengal और #GoBackModi ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी को पश्चिम बंगाल आने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

पश्चिम बंगाल में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (SUCI) के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा के विरोध में आवाज उठाई है और  'UNWANTED GUEST, MODI GO BACK' के नारे लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की, उन्होंने दुर्गापुर में पीएम मोदी का पुतला भी फूंका। जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी हैशटैग #GoBackModiFromBengal के साथ लोग शेयर कर रहे हैं। 

इस हैशटैग के साथ कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस की अधिकारिक ट्विटर पेज से लिखा गया है, 'बंगाल में विभाजनकारी राजनीति सांप्रदायिक नफरत या फासीवाद के लिए कोई जगह नहीं है। बंगाल के लोगों ने हमेशा नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है।'

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

कई ट्विटर यूजर लिख रहे हैं कि आपका देश के कुछ राज्यों के अलावा किसी भी राज्य में स्वागत नहीं किया जाता तो आप जाते ही क्यों हैं? वहीं कुछ यूजर पीएम मोदी की नीतियों की भी आलोचना कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि आपके धर्म की राजनीति यहां नहीं चलने वाली है।

कई यूजर ने इंटरनेट बैन को लेकर भी तंज किया है। 

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा का जानें कार्यक्रम

पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे और शनिवार शाम राज भवन में ममता बनर्जी के साथ एक बैठक करेंगे। राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार शाम करीब चार बजे दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी। मोदी हवाई अड्डे से शहर के मध्य व्यापारिक जिले में बीबीडी बाग क्षेत्र के ऐतिहासिक करेंसी बिल्डिंग जायेंगे, जहां वह एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

बयान में कहा गया है कि इन इमारतों में पुराना करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है। संस्कृति मंत्रालय ने इनकी मरम्मत एवं साज सज्जा का काम किया है। मोदी रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन फंड में कमी को पूरा करने के लिये अंतिम निपटारे के तहत 501 करोड़ रुपये का चेक भी देंगे। 

Web Title: Modi go back twitter trend against PM in West Bengal

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे