महाराष्ट्र: MLA संग्राम थोपटे के समर्थकों ने कांग्रेस दफ्तर में की जमकर तोड़फोड़, वायरल वीडियो पर लोग बोले- मंत्री पद पर खींचतान शुरू

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 1, 2020 10:01 IST2020-01-01T10:01:00+5:302020-01-01T10:01:00+5:30

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी, (कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी) ने 30 दिसंबर 2019 को कैबिनेट का विस्तार किया। विधायक संग्राम थोपटे के समर्थक अपने नेता को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं।

MLA Sangram Thopte supporters vandalize Congress office Twitter reaction | महाराष्ट्र: MLA संग्राम थोपटे के समर्थकों ने कांग्रेस दफ्तर में की जमकर तोड़फोड़, वायरल वीडियो पर लोग बोले- मंत्री पद पर खींचतान शुरू

महाराष्ट्र: MLA संग्राम थोपटे के समर्थकों ने कांग्रेस दफ्तर में की जमकर तोड़फोड़, वायरल वीडियो पर लोग बोले- मंत्री पद पर खींचतान शुरू

Highlightsकांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रमेश नायर ने बताया है कि कार्यकर्ता संग्राम थोपटे के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। ट्विटर पर वीडियो को शेयर कर कुछ यूजर्स तीनों गठबंधन की सरकार पर चुटकी ले रहे हैं।

महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों ने कांग्रेस के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की है। जिसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार (31 दिसंबर 2019) की है। इस घटना का लाइव वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में 40 कार्यकर्ताओं को तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है। जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आई लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि अभी से ही मंत्री पद पर खींचतान शुरू हो गई है।

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी, (कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी) ने 30 दिसंबर 2019 को कैबिनेट का विस्तार किया। विधायक संग्राम थोपटे के समर्थक अपने नेता को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। पुणे जिले के भोर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे जीते हैं।  संग्राम थोपटे के समर्थकों ने पुणे शहर कांग्रेस भवन में घुसकर तोड़फोड़ की है। मंगलवार शाम तकरीबन 6:30 बजे 40 कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में घुसे और तोड़फोड़ की। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यालय में रखे कम्प्यूटर और टीवी स्क्रीन से लेकर टेबल और कुर्सियां तक तोड़ी गई हैं। ट्विटर यूजर और पत्रकार मानक गुप्ता ने लिखा है, ''महाराष्ट्र में मंत्री पद पर खींचतान शुरू। कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों ने कांग्रेस दफ्तर में की जमकर तोड़फोड़।

ट्विटर पर वीडियो को शेयर कर कुछ यूजर्स तीनों गठबंधन की सरकार पर चुटकी ले रहे हैं। देखें प्रतिक्रिया 

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रमेश नायर ने बताया है कि कार्यकर्ता संग्राम थोपटे के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। पार्टी ने इस बात पर कार्रवाई की बात कही है। पार्टी का कहना है कि इस तरह के कृत्य को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। 

Web Title: MLA Sangram Thopte supporters vandalize Congress office Twitter reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे