स्वतंत्रता दिवस के दिन देश के नेता पर सबकी नजरें होती हैं। 73वें स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत में झंडा फहराया। उनकी एक तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो सोनीपत जिले में आयोजित कार्यक्रम में राज्य पुलिस की डेयर डेविल बाइक पर ही बैठ कर सलामी लेने निकले हैं।
सीएम खट्टर ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर अपने संबोधन में कहा, 'जिस तरह अपनी बुद्धि और रणकौशल से श्रीकृष्ण और अर्जुन की जोड़ी ने महाभारत के युद्ध में विजय हासिल की थी, उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने असंभव से दिखने वाले कार्य को सहजता से पूरा किया है। श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अब मिली है।'
सीएम खट्टर ने कहा, जम्मू-कश्मीर और लद्धाख के केंद्र-शासित प्रदेश बनने से न सिर्फ कानून व्यवस्था की शीघ्र बहाली होगी बल्कि कश्मीरियों के लिए तरक्की और रोजगार के दरवाजे भी खुलेंगे।'
सीएम खट्टर ने कहा, हमने राजनीति से ऊपर उठ कर प्रदेश में विकास कार्य किया है। प्रदेश में विकास करते हुए ये नही देखा कि ये क्षेत्र किसका है सबका समान विकास किया है। भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद पर लगाम लगाकर योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी दी है।'
सीएम खट्टर ने कहा, 'हमारी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं की मासिक पेंशन रु 25,000 की है। युद्ध में शहीद सैनिक परिवार के लिए अनुग्रह राशि को बढ़ाकर रु 50 लाख किया गया है। वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीदों के परिवारों के आश्रितों को 292 सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।'
सीएम खट्टर ने कहा, 'जनभावना का सम्मान करते हुए इस अनुछेद को समाप्त किया गया है , जो पिछले 70 साल से कश्मीर और भारत के जुड़ाव को सफल नही होने दे रहा था। स्वर्गीय सरदार पटेल जी के अधूरे सपने को पूरा करके हमारे केन्द्रीय नेतृत्व ने इस पुरानी पीर को हरने का काम किया है।'