लाइव रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार को शख्स ने किया KISS, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ कुछ ऐसा

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 30, 2019 18:12 IST2019-09-30T14:23:17+5:302019-09-30T18:12:23+5:30

महिला रिपोर्टर को किस करने वाले शख्स का नाम एरिक गुडमैन है। यौन उत्पीड़न का केस दर्ज होने के बाद एरिक गुडमैन ने महिला पत्रकार से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

Man Kissed TV Reporter on Live tv show video goes viral Facing Harassment Charges | लाइव रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार को शख्स ने किया KISS, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ कुछ ऐसा

तस्वीर स्त्रोत- Sara Rivest ट्विटर

Highlightsमहिला पत्रकार का नाम सारा रिवेस्ट है। वीडियो शेयर करते हुए महिला ने लिखा- 3 सेकेंड का फेम लेकर क्या आपको मिल गया?महिला रिपोर्टर ने किस करने वाले शख्‍स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

अमेरिका के शहर लुईसविले में एक लाइव रिपोर्टिंग कर रही है महिला पत्रकार को शख्स ने सरेआम किस (Kiss) कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लाइव रिपोर्टिंग कर रही महिला  Wave3 न्यूज चैनल की पत्रकार है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला लाइव रिपोर्टिंग कर रही है, उसी दौरान एक शख्स ने आकर उसे किस कर लिया। इसके बाद रिपोर्टर घबरा गई। हालांकि मामले को किसी तरह से एंकर ने संभाल लिया। किसी भी तरह बुलेटिन को सफल तरीके से ऑन एयर किया गया। इसके बाद महिला रिपोर्टर ने किस करने वाले शख्‍स की पहचान की और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। महिला पत्रकार ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो भी शेयर किया। 

महिला पत्रकार का नाम सारा रिवेस्ट है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तीन सेकेंड का फेम मिल गया आपको? क्या होता अगर आप मुझे टच ही नहीं करते? धन्यवाद।' 

सारा रिवेस्ट ने अपने एक दूसरे ट्वीट में बताया, ''जिस शख्स ने मुझे छुआ और किस किया, उसका नाम एरिक गुडमैन है। उस पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है। आज (26 सितंबर) उसने माफीनामा लिखा। मैं उसे चैनल में पढूंगी।''

Web Title: Man Kissed TV Reporter on Live tv show video goes viral Facing Harassment Charges

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे