ठळक मुद्देVIDEO: दिल्ली मेट्रो में शराब पीते शख्स का वीडियो वायरल, एक हाथ में ग्लास दूसरे में अंडा, नियमों की उड़ाई धज्जियां...
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार वीडियो में दिख रहे शख्स ने मेट्रो नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं। शख्स मेट्रो कोच में आराम से बैठा हुआ है और हाथ में शराब का ग्लास है और अंडा छीलकर आराम से खा रहा है। पब्लिक कोच में ऐसा नजारा शायद ही आपने पहले देखा होगा। शख्स ने बड़े ही स्टाइल से बैग से अंडा निकाला और स्टील रॉड पाइप से अंडे को मारकर छीला।