मध्य प्रदेश: जानें कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे का सच, सोशल मीडिया में वायरल हुआ रिजाइन लेटर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2020 10:22 AM2020-03-06T10:22:58+5:302020-03-06T10:22:58+5:30

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा रही है. मध्य प्रदेश में राज्यसभा के तीन सीटों पर चुनाव होने वाला है. संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस और बीजेपी एक-एक सीट आसानी से जीत जाएगी, लेकिन तीसरे सीट के लिए दोनों दल एक-दूसरे के विधायकों से संपर्क कर रहे हैं.

Madhya Pradesh Congress MLA Hardeep Singh Dung Resignation letter went viral on social media | मध्य प्रदेश: जानें कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे का सच, सोशल मीडिया में वायरल हुआ रिजाइन लेटर

हरदीप सिंह डंग मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा सीट से विधायक हैं (ट्विटर स्क्रीनशॉट)

Highlightsमध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने ने कहा है कि हरदीप सिंह डंग ने उन्हें व्यक्तिगत रुप से त्यागपत्र नहीं दिया है.मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा है कि इस्तीफे की खबर है लेकिन अब तक कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है.

मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई ने 5 मार्च को खबर दी कि हरदीप सिंह डंग ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। डंग के इस्तीफे वाला एक लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल है। 

जानें वायरल लेटर में हरदीप सिंह डंग ने क्या लिखा

वायरल लेटर में डंग ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को दिया है। इस्तीफे की प्रति 5 मार्च, 2020 की है। डंग ने लिखा है,  'सुवासरा के लोगों ने बड़ी उम्मीदों और आशाओं के साथ लगातार दूसरी बार विधायक बनाकर मुझे विधानसभा में भेजा था। लेकिन 14 माह बीत चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र और संसदीय क्षेत्र में लगातार मेरी उपेक्षा की जा रही है। कोई भी मंत्री कार्य करने को तैयार नहीं है। दलाल और भ्रष्टाचारी सरकार में बैठे हैं। लोगों के छोटे-छोटे कामों के लिए मुझे भोपाल के अनेकों चक्कर लगाने पड़ते हैं और कार्य नहीं होते हैं।' उन्होने आगे लिखा, ‘‘मंदसौर संसदीय क्षेत्र से मैं कांग्रेस का एकमात्र विधायक हूं, लेकिन न तो मुझे मंत्री पद दिया गया और न ही मेरे क्षेत्र में कोई विकास कार्य हुआ।’’ डंग ने लिखा, मैं मानता हूं कि मै एक छोटा व्यक्ति हूं। मेरी गलती रही कि मैं न तो कमलनाथ जी, न ही दिग्विजय सिंह जी, न ही सिंधिया जी के गुट का हूं। मैं सिर्फ कांग्रेस का रहा हूं। इसलिए मुझे इतनी परेशानियों का सामना और संघर्ष करना पड़ रहा है। एक पेज के पत्र में अंत में डंग ने लिखा, ‘‘मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें, किसानों एवं क्षेत्र के विकास हेतु मेरा संघर्ष सदैव जारी रहेगा।’’

जानें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफे पर क्या कहा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया है कि उन्हें इस्तीफे की खबर लेकिन अब तक कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने इस मामले में कहा,  'मुझे सुवासरा से विधायक हरदीप सिंह डंग की इस्तीफे की खबर मिली है। उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रुप से त्यागपत्र नहीं दिया है। जब भी वह मुझसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर ऐसा करेंगे, मैं नियमानुसार इस पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई करुंगा।'

Web Title: Madhya Pradesh Congress MLA Hardeep Singh Dung Resignation letter went viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे