1000 रुपये का है ये स्पेशल 'वेज गोल्ड बर्गर', 5 मिनट में किया खत्म तो नहीं देने होंगे पैसे

By विनीत कुमार | Updated: November 28, 2021 15:11 IST2021-11-28T15:07:55+5:302021-11-28T15:11:03+5:30

पंजाब के लुधियाना के एक खास बर्गर की चर्चा इंटरनेट पर खूब हो रही है। इसे 'वेज गोल्ड बर्गर' नाम दिया गया है और एक बर्गर की कीमत 1000 रुपये है। इसे कोई अकेला पांच मिनट में खत्म कर देता है तो उसे पैसे नहीं देने होंगे।

Ludhiana veg gold burger costs Rs 1000 video goes viral, that free if finished within 5 mints | 1000 रुपये का है ये स्पेशल 'वेज गोल्ड बर्गर', 5 मिनट में किया खत्म तो नहीं देने होंगे पैसे

पंजाब के लुधियाना में 1000 रुपये का स्पेशल 'वेज गोल्ड बर्गर' (फोटो- वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

लुधियाना: खाने के अगर आप भी शौकीन हैं तो एक दिलचस्प जानकारी आपके लिए है। अगर चाहें तो आप इसे आजमा सकते हैं। दरअसल 1000 रुपये की एक बर्गर है जिसका लुत्फ आप बिना कोई पैसे दिए उठा सकते हैं। शर्त बस ये है कि इसे पांच मिनट में खत्म करना है।

पंजाब के लुधियाना में ये बर्गर बेचा जा रहा है। लुधियाना के एक स्ट्रीट वेंडर 'बाबा जी बर्गर वाले' नाम से बर्गर बेचने का काम करते हैं। वे एक ऐसा बर्गर बेच रहे हैं जिसके बारे में बताया जा रहा है कि उस पर सोने के अंश चढ़े हैं। इसकी बर्गर की कीमत 1000 रुपये है और ये सबसे महंगे स्ट्रीट फू़ड में से एक है।

महंगा बर्गर फिर भी मिलेगा मुफ्त

बर्गर महंगा जरूर है पर फिर भी अगर आप इसे खाना चाहते हैं तो शर्त है कि इसे 299 सेकेंड में खत्म कर दें। अगर ये चुनौती आप पूरा कर पाते हैं तो आपके 999 रुपये बच जाएंगे।

यूट्यूब पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बाबा जी बर्गर वाले की खास बर्गर के बारे में बताया जा रहा है। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में शेफ 'बाबाजी' बताते हैं कि अगर कोई व्यक्ति अकेले 5 मिनट के भीतर पूरा बर्गर खा लेता है तो न केवल उसके लिए ये मुफ्त होगा बल्कि शख्स बर्गर के दाम के बराबर पैसे भी जीत सकता है। वीडियो में इस स्वादिष्ट बर्गर को बनाने की प्रक्रिया को भी दिखाया गया है।

Web Title: Ludhiana veg gold burger costs Rs 1000 video goes viral, that free if finished within 5 mints

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे