पानी पिलाने पर गई नौकरी, चीता मित्र ने चीतों को पिलाया था पानी, जानें क्या है पूरा मामला
By संदीप दाहिमा | Updated: April 9, 2025 17:22 IST2025-04-09T17:22:43+5:302025-04-09T17:22:43+5:30
Kuno National Park Viral Video: मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान का वीडियो चर्चा में है यहां एक शख्स चीतों को पतीले में पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा है। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है क्यों की ये वन्य जीवों से संपर्क नियमों का उल्लंघन है।

पानी पिलाने पर गई नौकरी, चीता मित्र ने चीतों को पिलाया था पानी, जानें क्या है पूरा मामला
Kuno National Park Viral Video: मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान का वीडियो चर्चा में है यहां एक शख्स चीतों को पतीले में पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा है। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है क्यों की ये वन्य जीवों से संपर्क नियमों का उल्लंघन है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स की पहचान ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर के रूप में हुई जो कूनो राष्ट्रीय उद्यान की निगरानी टीम का एक सदस्य है। इसके बाद वन विभाग के अधिकारीयों ने नियमों का उल्लंघन करने के कारण नौकरी से हटा दिया है। वन विभाग ने कहा है कि यह वन्य जीव संरक्षण और सुरक्षा के नियमों के खिलाफ है। वन विभाग ने कहा है कि वन्य जीव के साथ किसी भी तरह का इंटरेक्शन प्रतिबंधित है।
चीतों को पानी पिलाने वाले शख़्स को नौकरी से सस्पेंड किया गया
— News24 (@news24tvchannel) April 7, 2025
◆ वन विभाग ने चीता मित्र को नौकरी से हटाया
◆ मामला मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान का है #Cheetah | Cheetah | Madhya Pradesh Kuno National Park pic.twitter.com/rodAhX05Fa