आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास हमेशा ही अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। कुमार विश्वास हमेशा तंज भरा ही ट्वीट करते हैं। 24 अक्टूबर को भी अपने एक किए ट्वीट को लेकर वह चर्चा में रहे। हरियाणा के पूर्व मंत्री और रेप-आत्महत्या के आरोपी गोपाल कांडा पर तंज करते हुए उन्होंने एक तंज भरा ट्वीट किया। ये ट्वीट कुमार विश्वास ने गोपाल कांडा द्वारा बीजेपी को सर्मथन देने के बाद किया। कुमार विश्वास ने लिखा, राजनीति ''कांडों'' और ''कांडाओं'' के हवाले थी,है और रहेगी!। उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर क्या लिखा?
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, '' सो जाइए ! अगले दो-पाँच दिन दोनों राज्यों में “Easy Of Doing Business” के सफलतम प्रयोग दिखेंगे ! राजनीति “कांडों” और “कांडाओं” के हवाले थी,है और रहेगी! चाइना की झालर लटकाइए और भारतमाता की जय का नारा लगाइए, ज़िंदा हैं इसकी खैर मनाइए 🙏🇮🇳 बाक़ी तो...सब चंगा सी 😍''
कुमार विश्वास ने अपने एक ट्वीट में बिजनेस रैंकिंग से लेकर भी मोदी सरकार पर तंज कसा था। विश्व बैंक की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैंकिंग में भारत ने छलांग लगाई थी। भारत 14 पायदान आगे छलांग लगाकर 63 वें स्थान पर पहुंच चुका है।