KGF Chapter 2: रॉकी भाई के सिगरेट पीने के स्टाइल से प्रभावित होकर नाबालिग ने फूंक डाली पूरी पैकेट की Cigarette, फिर.....जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: May 28, 2022 02:35 PM2022-05-28T14:35:34+5:302022-05-28T14:41:43+5:30

KGF Chapter 2: इस घटना के बाद नाबालिग ने बताया कि उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। लड़के को बहुत ही तेज खांसी भी हो रही थी।

KGF Chapter 2 movie news impressed Rocky Bhai cigarette smoking style minor blew whole packet cigarette hyderbad telangana | KGF Chapter 2: रॉकी भाई के सिगरेट पीने के स्टाइल से प्रभावित होकर नाबालिग ने फूंक डाली पूरी पैकेट की Cigarette, फिर.....जानें पूरा मामला

KGF Chapter 2: रॉकी भाई के सिगरेट पीने के स्टाइल से प्रभावित होकर नाबालिग ने फूंक डाली पूरी पैकेट की Cigarette, फिर.....जानें पूरा मामला

Highlightsफिल्म KGF Chapter 2 से प्रभावित होकर एक नाबालिग ने पूरा पैकेट का सिगरेट ही पी लिया। इसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को देखते हुए डॉक्टरों ने भी बच्चों के माता पिता को सलाह दी है।

हैदराबाद:फिल्म KGF Chapter 2 के रॉकी भाई से एक 15 साल लड़का इतना प्रभावित हो गया कि उसने एक बार में पूरी सिगरेट का पैकेट ही पी लिया। लड़के के इस हरकत से उसे काफी परेशानी होने लगी और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि KGF Chapter 2 में रॉकी भाई के किरदार ने सिगरेट पीते हुए कई सीन शॉट किए हैं। इस फिल्म में सिगरेट पीने के सीन न केवल बच्चे बल्कि बड़ो को भी प्रभावित करना वाला सीन है। यही कारण है कि डॉक्टर बच्चों के माता पिता को यह सलाह देते रहते है कि वे उनकी सही से देखभाल करें। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद के एक नाबालिग ने पहले फिल्म KGF Chapter 2 को दो बार देखा और उसके बाद उसने एक सिगरेट की पैकेट खरीदी। इसके बाद एक बार में उसने पूरी पैकेटी की सिगरेट पी ली। इस घटना के बाद उसकी हालात खराब होने लगी और उसके परिवार वालों ने उसे पास के अस्पताल में ले गए। नाबालिग ने बताया कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और इसके साथ उसे खांसी भी हो रही थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और उसकी जान बचाई। एशियननेट न्यूज के मुताबिक, शनिवार को लड़के का इलाज हैदराबाद के सेंचुरी हॉस्पिटल में कराया गया और इसके बाद उसकी काउंसलिंग भी हुई थी।

डॉक्टरों ने बच्चों के माता पिता को दी सलाह

इस घटना के बाद हैदराबाद के सेंचुरी हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ रोहित रेड्डी पथुरी ने एशियननेट न्यूज को बताया कि इस तरह की फिल्मों से अकसर बच्चे प्रभावित हो जाते हैं। ऐसे में पाता पिता को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वे उनका ध्यान रखें कि उनका लड़का क्या कर रहा है। साथ ही साछ उन्होंने फिल्म निर्माताओं और एक्टरों से भी अपील करते हुए कहा कि वे किसी फिल्म में इस तरह के सीन न दिखाएं। इससे दर्शकों पर बुरा असर पड़ता है। 

 

Web Title: KGF Chapter 2 movie news impressed Rocky Bhai cigarette smoking style minor blew whole packet cigarette hyderbad telangana

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे