18 दोस्तों से उधारी मांग बना करोड़ों का मालिक, लॉटरी से चमका किस्मत का सितारा

By पल्लवी कुमारी | Published: July 6, 2018 10:04 AM2018-07-06T10:04:06+5:302018-07-06T10:04:06+5:30

केरल के कुट्टानद के रहने वाले 30 वर्षीय तोजो मैथ्यु आबू धाबी में नौकरी करता था। नौकरी छोड़ने के बाद उसकी हालत ऐसी हो गई कि वह देश वापसी की सोच रहा था।

kerala man who quit job wins RS 13 croce raffle in abu dhabi | 18 दोस्तों से उधारी मांग बना करोड़ों का मालिक, लॉटरी से चमका किस्मत का सितारा

18 दोस्तों से उधारी मांग बना करोड़ों का मालिक, लॉटरी से चमका किस्मत का सितारा

नई दिल्ली, 6 जुलाई: देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़कर, ये लाइन केरल के एक युवक तोजो मैथ्यु पर बिल्कुल सही बैठती है। आबू धाबी में रहने वाले इस युवक की ऐसी लॉटरी लगी है कि वह करोड़ों का मालिक बन गया। कुछ दिन पहले तक तोजो के पास एक नौकरी भी नहीं थी, लेकिन आज वह करोड़पति है।

एक लॉटरी के टिकट से उसकी किस्मत का सितारा ऐसे चमका कि वह 13 करोड़ का मालिक बन बैठा। केरल के कुट्टानद के रहने वाले 30 वर्षीय तोजो मैथ्यु आबू धाबी में नौकरी करता था। । लेकिन कुछ महीनों पहले उन्होंने यहां पर सिविल सुपरवाइजर की नौकरी छोड़ दी थी। नौकरी छोड़ने के बाद उसकी हालात ऐसी हो गई थी कि वह वापस केरल आने की सोच रहा था। 

बुराड़ी कांड: 11 लोगों की मौत में सामने आया चौंकाने वाला सच, निकला उज्जैन के तांत्रिक का 'श्राप कनेक्शन'

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 24 जून को वह आबूधाबी से केरल के लिए फ्लाइट लेने वाला था। यहीं एयरपोर्ट पर उन्होंने एक लॉटरी का टिकट खरीदा। इस टिकट के लिए उनके पास पैसे भी नहीं थे। जिसके लिए उन्होंने अपने 18 दोस्तों से उधारी मांगी। 

तोजो की मां कुंजम्मा मैथ्यु का कहना है कि वह अपने पैसे से हमेशा यहां पर एक घर बनाना चाहता था, लेकिन पैसे इकट्ठा न हो पाने के कारण ऐसा नहीं कर पा रहा था। अभी एक दिन पहले ही तोजो के पिता ने मुझसे कहा, अब हमारा घर का सपना सच हो सकता है अगर वह ये लॉटरी जीत जाता है। और देखते ही देखते किस्मत का सितारा ऐसा चमका कि उसने यह लॉटरी जीत ली। बता दें कि इससे पहले अप्रैल में एक भारतीय ड्राइवर ने भी करोड़ों की लॉटरी जीती थी। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: kerala man who quit job wins RS 13 croce raffle in abu dhabi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल