भारत हो या कोई और देश ट्रेन की पटरी पर लोगों के स्टंट हमेशा ही देखने को मिल जाते हैं। खासकर इसमें नवजवान लड़के काफी आगे रहते हैं। ताजा मामला कश्मीरी लड़के का है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवा लड़का पटरी पर लेटा नजर आ रहा है। इतना ही नहीं सामने से तेजी से आती ट्रेन को देखकर भी वह पटरी से नहीं हटा और ट्रेन ऊपर ने निकल गई।
इस वीडियो को उमर अब्दुल्ला ने भी शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है कि साहस दिखाने का यह तरीका काफी गलत है। मुझे पता नहीं यह नवजवान इस तरह की घटिया हरकत क्यों कर रहा है।