कर्नाटक: बेलगाम की तरह हावेरी में बुजुर्ग के साथ बर्बरता, बेटे के लड़की भगाने पर मां को मिली सजा; दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: May 3, 2024 15:51 IST2024-05-03T15:50:26+5:302024-05-03T15:51:44+5:30

हावेरी में बेटे के लड़की के साथ भागने के बाद गुस्साई भीड़ ने महिला को बिजली के खंभे से बांधा

Karnataka Woman Tied to Electric Pole Assaulted after son elopes with girl in Haveri Video viral | कर्नाटक: बेलगाम की तरह हावेरी में बुजुर्ग के साथ बर्बरता, बेटे के लड़की भगाने पर मां को मिली सजा; दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

कर्नाटक: बेलगाम की तरह हावेरी में बुजुर्ग के साथ बर्बरता, बेटे के लड़की भगाने पर मां को मिली सजा; दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

Viral Video: कर्नाटक के हावेरी में शर्मसार करने वाली घटना घटित हुआ जिसका वीडियो तेजी से  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रानेबेन्नूर तालुक, हावेरी जिले के अरेमल्लपुर गांव में एक 50 वर्षीय महिला हनुमाव्वा मेडलेरी को क्रूर हमले का सामना करना पड़ा। यह हमला उनके बेटे मंजूनाथ के पूजा नाम की एक युवती के साथ कथित तौर पर भाग जाने के बाद हुआ।

आरोप है कि लड़की के घरवालों ने लड़के के साथ अपनी बेटी भागने के बाद इस घटना को अंजाम दिया। लड़की के रिश्तेदारों ने लड़के के घर जाकर उसकी मां के साथ मारपीट की। पीड़िता को बिजली की खंभे में बांध दिया। लड़की के रिश्तेदारों, जिनकी पहचान चंद्रप्पा, बसप्पा और गहितेव्वा के रूप में की गई है। उन्होंने हनुमव्वा के घर पर धावा बोल दिया और उस पर अपने बेटे को भागने में मदद करने का आरोप लगाया।

इसके बाद हनुमव्वा को बिजली के खंभे से बांध दिया गया और बेरहमी से पीटा गया। चार दिन पहले हुई यह घटना हाल ही में सामने आई है। इस बर्बरतापूर्ण कृत्य को लेकर राणेबेन्नूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं।

बता दें कि यह कर्नाटक में पहली बार नहीं हुआ है । यह घटना बिल्कुल बेलगाम में घटी घटना की तरह ही है। बेलगाम तालुक के वंतमुरी गांव में एक ऐसे ही मामले में महिला को उसके बेटे के एक लड़की के साथ भाग जाने के बाद इसी तरह की दरिंदगी का सामना करना पड़ा था। इस घटना ने राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया, यहां तक कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी इस कृत्य की निंदा की। इसके बाद, वंटामुरी में भागने के लिए जिम्मेदार युवा जोड़े की शादी बेलेगावी शहर के दक्षिण उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में हुई।

Web Title: Karnataka Woman Tied to Electric Pole Assaulted after son elopes with girl in Haveri Video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे