कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी ने कार्यकर्ता को धक्के मार किया बाहर, वायरल हुआ वीडियो तो यूजर्स बोले- शर्म आनी चाहिए
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 31, 2019 15:18 IST2019-12-31T15:18:35+5:302019-12-31T15:18:35+5:30
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब खुद जीतू पटवारी कार्यकर्ताओं को बाहर निकाल रहे हैं तो वह गुस्से में धक्का दे रहे हैं। जीतू पटवारी खेल और युवा कल्याण मंत्री हैं।

कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी ने कार्यकर्ता को धक्के मार किया बाहर, वायरल हुआ वीडियो तो यूजर्स बोले- शर्म आनी चाहिए
मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी का कार्यकर्ताओं को धक्का मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश के रीवा में जीतू पटवारी एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने रीवा सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसी दौरान जब प्रेसवार्ता वाले कमरे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जबरन आने से वहां धक्कामुक्की होने लगी। जिसको देखकर जीतू पटवारी गुस्सा हो गए। जिसके बाद उन्होंने खुद कार्यकर्ताओं को कमरे से बाहर करने लगे।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब खुद जीतू पटवारी कार्यकर्ताओं को बाहर निकाल रहे हैं तो वह गुस्से में धक्का दे रहे हैं। उन्होंने एक कार्यकर्ता को लात और पीठ पर धक्का मारकर कमरे से बाहर किया।
ट्विटर पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जीतू पटवारी की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शर्म आनी चाहिए आपको जीतू पटवारी और आप खुद को मंत्री और नेता कहते हैं।
Shame on you @jitupatwari
— Sandeep Dwivedi (@Sandeep06049351) December 31, 2019
And you call yourself leader/Minister.
This is city of white tiger, do not ever repeat this again.
Abhi to vindhya se 0 seat mili aapko agli baar pure MP se 0 denge apko.@jitupatwari@OfficeOfKNath@ChouhanShivraj@smritiirani@narendramodihttps://t.co/okR1nHLsXC
एक यूजर ने लिखा, देखिए कैसे भीड़ में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को धक्का दिया जा रहा है।
Dharmesh shukla youth congress teothar president manhandled by @jitupatwari ji.
— Dr. Ali Adnan (@DrAliAdnan7) December 31, 2019
Now, if a minister kicks his own partyman like this in full public view just imagine what he did to #अतिथिविद्वान
Janta will kick him out one day. pic.twitter.com/ijy4jsCRDE
एक यूजर ने तंज किया, रीवा में कानून व्यवस्था संभालते उच्च शिक्षा मंत्री माननीय जीतू पटवारी साहब।
रीवा में कानून व्यवस्था संभालते
— Lokendra Parashar (@LokendraParasar) December 30, 2019
उच्च शिक्षा मंत्री माननीय जीतू पटवारी साहब
☺️😊 @OfficeOfKNath@jitupatwari@BJP4MP@KailashOnline@jiratijitupic.twitter.com/iDn5Wa4cPY
एक यूजर ने लिखा, जब कांग्रेस के कार्यकर्ता घुसे तो मंत्री पटवारी खुद उन्हें बाहर करने लगे। इसी में उनके साथ हाथापाई हो गई तो वह गुस्से में आ गए।
मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कार्यकर्ताओं पर नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस के कार्यकर्ता घुसे तो मंत्री पटवारी खुद उन्हें बाहर करने लगे. इसी में उनके साथ हाथापाई हो गई तो वह गुस्से में आ गए pic.twitter.com/t857H4HaYw
— Piyush Goyal (@goyalpp) December 31, 2019
देखें प्रतिक्रिया
मप्र उच्च शिक्षा मंत्री मारता हैं। में मप्र की जनता से विनम्र आग्रह करता हूँ कि अब जीतू पटवारी से मिलने में भी डर सा लगने लगा है 😢
— कार्यरत अतिथि विद्वानो को वचनपत्र 17.22 नियमित करो (@rajkuma65345646) December 30, 2019
में लोकतंत्र का हिस्सा होते हुए अपनी समस्याओं को लेकर अब नहीं जाऊंगा जीतू के पास @CMMadhyaPradesh@JansamparkMP@INCMP@BJP4MP@RahulGandhi@IYCpic.twitter.com/foPwSSHIFz
ये जीतू पटवारी जिसने अपने ही कार्यकर्ता के साथ इस प्रकार का घृणित कार्य कर किया ।एक ही साल में इतना अहंकार।सोचिये इस पार्टी के बारे में।@@officeofkamalnatn,@jitupatwari@AmitShah@RahulGandhi@SoniyaGandhi14pic.twitter.com/1TAIlBjrF1
— Dr.Anupama Dwivedi (@AnupamaDwived13) December 31, 2019
ट्रैफिक कंट्रोल करते भी जीतू पटवारी का वीडियो हुआ था वायरल
जीतू पटवारी का इंदौर में ट्रैफिक कंट्रोल करते वीडियो वायरल हुए था। जीतू पटवारी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, तभी भोपाल चाणक्यपुरी इलाके में ट्रैफिक जाम में फंस गए थे। अपनी गाड़ी को ट्रैफिक जाम में फंसता देख पहले तो मंत्री ने काफी देर तक इंतजार किया। लेकिन जब जाम नहीं खत्म हुआ तो वो सड़कों पर उतर कर खुद ही ट्रैफिक कंट्रोल करने लगे थे।