कई जगहों पर आपने ये लिखा जरूर देखा होगा कि यहां फोटो खींचना सख्त मना है या फिर यहां तस्वीर खींचना मना है। लेकिन लोगों के जज्बे और जुनून को देखते हुए लगता है अब वह समय आ गया है जब जगह-जगह लिखा मिलेगा यहां टिक टॉक बनाना सख्त मना है। जामा मस्जिद में टिक-टॉक बैन हो गया है।
इस नए नियम के बाद जामा मस्जिद के अंदर जाकर वीडियो नहीं बना पाएंगे। इसके लिए मस्जिद परिसर में एक बोर्ड लगा दिया गया है जिस पर साफ लिखा है कि जामा मस्जिद में टिक टॉक बनाना सख्त मना है।
उन लड़कियों के बनाए गए वीडियो के वायरल होने के बाद नजर रखना शुरू कर दिया गया है जिससे मस्जिद के अंदर कोई वीडियो न बना सके। हाल फिलहाल में मस्जिद के अंदर के डांस और एक्टिंग के कुछ और वीडियोज भी वायरल हुए थे। जामा मस्जिद में बैन के बाद टिक-टॉक ने कहा इससे किसी की भावना, धार्मिक विश्वास आहत हो सकता है इसलिए हमने वीडियो को हटा दिया है।