'सदगुरु चाहते हैं कि छात्र विरोध पहले CAA के बारे में पढ़ें, पर खुद बिना पढ़ें 20 मिनट का भाषण दिया', दावा- जग्गी वासुदेव ने वीडियो में बताई कई गलतियां
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 31, 2019 17:33 IST2019-12-31T17:33:11+5:302019-12-31T17:33:11+5:30
ईशा फाउंडेशन ने ट्विटर पर एक पोल चलाकर पूछा था कि CAA और NRC को लेकर जो विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वह उचित है? लेकिन कुछ ही देर में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। जिसको लेकर भी सोशल मीडिया पर विवाद हो रहा है।

'सदगुरु चाहते हैं कि छात्र विरोध पहले CAA के बारे में पढ़ें, पर खुद बिना पढ़ें 20 मिनट का भाषण दिया', दावा- जग्गी वासुदेव ने वीडियो में बताई कई गलतियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में अभियान का प्रसार करने के लिए सोमवार (30 दिसंबर) को आध्यात्मिक सदगुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को लेकर विवाद हो रहा है। ट्विटर पर कई लोगों ने दावा किया है कि जग्गी वासुदेव के जिस वीडियो को पीएम मोदी ने शेयर किया है, उसमें सीएए को लेकर कई गलतियां है। लोग ट्विटर पर लिख रहे हैं कि खुद उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर अच्छे नहीं पढ़ा और छात्रों से अपील कर रहे हैं कि वह विरोध करने से पहले सीएए के बारे में पढ़ लें।
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी ट्वीट कर लिखा, सीएए पर सद्गुरु के विचार का सारांश। उन्होंने इस अधिनियम को नहीं पढ़ा, लेकिन इस पर 20 मिनट का भाषण दिया और फिर छात्रों को सीएए पर ना पढ़ने ते लिए भी डांटा।
Summary of Sadhguru’s view on CAA
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) December 30, 2019
He didn’t read the act but gave a 20 minute lecture on it and then scolded students for not reading it #HypocrisyKiSeema👇 pic.twitter.com/LIS58QKk65
वहीं अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नॉउ के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें सदगुरु के पांच दावों का फैक्ट चेक किया गया है। इस ट्वीट को हजारों लोगों ने शेयर किया है।
#HinduRashtraRow | Fact-check for Sadhguru. pic.twitter.com/cHQnKldh6v
— TIMES NOW (@TimesNow) December 30, 2019
Yo #Sadhguru, truth exposed. #IndiaDoesNotSupportCAA#सदगुरु_संघी_फ्रॉड_हैpic.twitter.com/wZZzT6qq6D
— Devraj Porichha (@dave__d_) December 31, 2019
#Sadhguru didn't even read the act fully but still made a 20-minute long video on it.
— Prashant Sharma (@the_wimpy_kid18) December 30, 2019
Later his foundation deleted the poll when it backfired 😂😂 pic.twitter.com/T33ypvg5TH
PM: Kaun CAA samjhayega janta ko?
— Aisi Taisi Democracy (@AisiTaisiDemo) December 31, 2019
HM: (stares back)
*PM avoids gaze, looks at FM*
FM: Mujhe aajtak GST nahin samajh aaya ye kaise aayega.
I&B: Maine video bana diya hai youth-vibe waala.
PM: Apna video dekho aur peeinghuman ke video dekho.
JV: Main try karoon?
(5hrs later) pic.twitter.com/hxNZqbPLRC
सदगुरु जग्गी वासुदेव ईशा फाउंडेशन द्वारा चलाए गए पोल को लेकर भी विवाद में ट्वीट किया कि डिलीट करना पड़ा
ईशा फाउंडेशन ने ट्विटर पर एक पोल चलाकर पूछा था कि CAA और NRC को लेकर जो विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वह उचित है? लेकिन कुछ ही देर में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। तब तक इस ट्वीट के पोल में 8946 लोग वोट कर चुके थे। ट्वीट पर वोट करके 62 प्रतिशत लोग ने विरोध-प्रदर्शन को सही ठहराया था। 38 फीसद लोगों ने विरोध-प्रदर्शन ने विरोध में वोट किया था। जिसकी वजह से डिलीट कर दिया गया।
सीएए को लेकर देशभर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगह यह विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हो रहे हैं। दर्जनों लोगों की मौत हो गई है।
