अमेरिका में आठ महीने के बच्चे के ग्रेजुएट होने की खबर ने सबको हैरान कर दिया है। यह घटना अमेरिका के अलबामा में मोबाइल शहर की घटना है। इस छोटे बच्चे का नाम कलेन पॉटर है। इस बच्चे का जन्म वक्त से साढ़े पांच महीने पहले ही हो गया था। इसकी वजह से वह बेहद कमजोर था।
इसको लेकर डॉक्टरों ने साफ कर दिया था कि बच्चे के बचने की उम्मीद केवल 2 प्रतिशत है। लेकिन इन सब आशंकाओं से परे हट कर कलेन पॉटर को घर लाया गया। उसकी विदाई के वक्त पूरा अस्पताल गेट तक आया था। इस पल को खास बनाने के लिए बच्चे के माता-पिता और अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर खास बंदोबस्त किए।
इस एक मौके को खास बनाने के लिए कलेन की मां उनके लिए स्पेशल ड्रेस लेकर आईं। इस ड्रेस में कलेन बहुत जच रहे थे। यह दीक्षांत समारोह में पहनने वाला ब्लैक गाउन था। सिर पर काली टोपी में वह काफी क्यूट लग रहे हैं।
इस छोटे बच्चे को इस तरह से तैयार करने का सिर्फ यह मकसद था कि उसे दुनिया के सारे मौको से गुजरते हैं। बता दें कि कलेन को बचना बहुत मुश्किल है। लगभग सभी अस्पतालों ने इलाज करने से इंकार कर दिया था, इसके बाद अमेरिका के चिल्ड्रेन एंड वूमन हॉस्पिटल ने इसके इलाज के लिए राजी हुए।