इंदौरः कुत्ते के तीन बेसहारा पिल्लों को बोरी में बंद कर घसीटा, एक की मौत, जानिए पूरा मामला

By भाषा | Published: March 23, 2022 08:59 PM2022-03-23T20:59:53+5:302022-03-23T21:02:25+5:30

लसूड़िया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुयश ठाकुर नामक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने घर के पास घूमने वाले कुत्ते के तीन बेसहारा पिल्लों को 19 मार्च की सुबह बोरी में बंद किया और घसीटते हुए ले गया।

Indore Three destitute puppies dog dragged sack one died madhya pradesh case police | इंदौरः कुत्ते के तीन बेसहारा पिल्लों को बोरी में बंद कर घसीटा, एक की मौत, जानिए पूरा मामला

आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Highlightsबेरहमी से भरी इस घटना में एक पिल्ले की मौत हो गई थी।एक अन्य पिल्ला गंभीर रूप से घायल हालत में पाया गया। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इंदौरःइंदौर में कुत्ते के तीन बेसहारा पिल्लों को बोरी में बंद कर घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद एक व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। बेरहमी से भरी इस घटना में एक पिल्ले की मौत हो गई थी।

लसूड़िया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुयश ठाकुर नामक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने घर के पास घूमने वाले कुत्ते के तीन बेसहारा पिल्लों को 19 मार्च की सुबह बोरी में बंद किया और घसीटते हुए ले गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक पिल्ला ज्ञानशिला चौराहे पर मृत मिला, जबकि एक अन्य पिल्ला गंभीर रूप से घायल हालत में पाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पशु हितैषी संस्था "पीपुल फॉर एनिमल्स" (पेटा) की इंदौर इकाई की अध्यक्ष प्रियांशु जैन की शिकायत पर ठाकुर के खिलाफ भारतीय दंड विधान और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। इस बीच, शिकायतकर्ता प्रियांशु जैन ने बताया कि उन्होंने पुलिस को घटनाक्रम का वीडियो फुटेज सौंपा है और शहर के एक शासकीय पशु चिकित्सालय में पिल्ले के शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया है। उन्होंने बताया,‘‘बोरी में बंद कर घसीटे गए तीन पिल्लों में एक पिल्ला अब तक लापता है।’’ 

Web Title: Indore Three destitute puppies dog dragged sack one died madhya pradesh case police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे