Indian Institute of Technology Bombay: आईआईटी-बी में मेस कैंटीन का बंटवारा!, छह मेज ‘केवल शाकाहारी भोजन’ के लिए आरक्षित, जानें आखिर क्या है मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 28, 2023 17:00 IST2023-09-28T16:59:28+5:302023-09-28T17:00:26+5:30
Indian Institute of Technology Bombay: दो महीने बाद संस्थान की मेस काउंसिल ने कहा है कि तीन छात्रावासों की एक आम कैंटीन में छह मेज ‘केवल शाकाहारी भोजन’ के लिए चिह्नित की जाएंगी।

file photo
Indian Institute of Technology Bombay: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बम्बई (आईआईटी-बी) में छात्रों द्वारा भोजन में कथित भेदभाव का मुद्दा उठाए जाने के दो महीने बाद संस्थान की मेस काउंसिल ने कहा है कि तीन छात्रावासों की एक आम कैंटीन में छह मेज ‘केवल शाकाहारी भोजन’ के लिए चिह्नित की जाएंगी।
मेस काउंसिल का कहना है कि इस नियम का अनुपालन महत्वपूर्ण है और इसका उल्लंघन करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। मेस काउंसिल की ओर से छात्रावास 12, 13 और 14 के छात्रों को बुधवार को भेजे गए एक ई-मेल में कहा गया है, ‘‘इस तरह के उल्लंघनों को अनुशासनात्मक कार्रवाई में भी माना जाएगा, क्योंकि वे सद्भाव को बाधित करते हैं, हमारा लक्ष्य हमारी भोजन सुविधाओं को बनाए रखना है।’’ आईआईटी-बी प्रशासन को कॉल एवं संदेशों का कोई जवाब नहीं मिला।
ई-मेल में कहा गया है, ‘‘कुछ लोग अपने भोजन के दौरान मांसाहारी भोजन के दृश्य और गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं’’ और इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘हमारा प्राथमिक लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्रावास में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बेहद आरामदायक और सुखद भोजन का अनुभव मिले।
इसका समाधान करने और अधिक समावेशी वातावरण बनाने के लिए, विशेष रूप से शाकाहारी भोजन हेतु केवल छह मेज चिह्नित करने का निर्णय किया गया है ।’’ इसमें कहा गया है कि इन टेबलों पर स्पष्ट रूप से साइनबोर्ड अंकित किया जाएगा, जिसमें लिखा होगा, ‘यह स्थान केवल शाकाहारी भोजन के लिए निर्धारित है।’