अचानक एक शख्स के जुबान में निकल आए काले-घने बाल, हौरान मरीज ने ली डॉक्टर की सलाह, जानें फिर क्या हुआ

By आजाद खान | Updated: March 12, 2022 16:11 IST2022-03-12T16:00:33+5:302022-03-12T16:11:07+5:30

इस तरह के केस बहुत ही कम होते हैं जहां पर किसी के जुबान में बाल निकल आते हैं। इससे मरीजो को काफी दिक्कत होती है।

in a man tongue thick black hair grown lingua villosa nigra accidently doctors adviced know full matter | अचानक एक शख्स के जुबान में निकल आए काले-घने बाल, हौरान मरीज ने ली डॉक्टर की सलाह, जानें फिर क्या हुआ

अचानक एक शख्स के जुबान में निकल आए काले-घने बाल, हौरान मरीज ने ली डॉक्टर की सलाह, जानें फिर क्या हुआ

Highlightsएक शख्स के जुबान में बाल निकलने का मामला सामने आया है। इसके बाद उसने डॉक्टरों से कंसल्ट किया था। डॉक्टरों ने उसे जरूरी सलाह दी थी।

50 साल के एक शख्स के जुबान में काले और घने बालों के निकलने का मामला सामने आया है। क्या कभी आप ने किसी के जुबान में बाल निकलने की बात सुनी है, अगर नहीं तो ये जान ले की यह सच है। जानकारी के मुताबिक, अचानक एक शख्स  के जुबान में बाल निकलने से वह शख्स हैरान हो गया और इसके बाद उसने डॉक्टरों से कंसल्ट किया। डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और कुछ जरूरी सलाह दी है। 

क्या है पूरा मामला

9 मार्च को जामा डर्मेटोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक केस रिपोर्ट के अनुसार, इस के जुबान में बाल निकलने की बीमारी को लिंगुआ विलासा नाइग्रा कहते हैं। इस बीमारी में जुबान में बाल निकल आते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस शख्स को तीन महीने पहले दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उसे एक तरफ लकवा मार दिया था। इसके कुछ दिन बाद ही इसके केयरटेकर ने शख्स के जुबान में काले बालों को देखा और उसे बताया था। 

डॉक्टरों ने जांच में क्या पाया

डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अपनी जांच में पाया कि शख्स  की जुबान में लंबे और पतले पीले रंग के कुछ पदार्थ पाए गए थे। डॉक्टरों का कहना है कि ये खाने के टुकड़े हो सकते हैं जो बालों में जाकर फंस गए थे। इसके बाद डॉक्टरों ने शख्स के बलगम के नमूने लिए ताकि यह पता लगा सके यह बाल किस कारण निकल आए है, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव निकल गया था। 

क्या कहा डॉक्टरों ने

डॉक्टरों ने बताया कि काले बालों वाली जीभ तब होती है जब जीभ की सतह पर छोटे, शंकु के आकार के धक्कों, जिन्हें फ़िलिफ़ॉर्म पैपिला कहा जाता है। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि ये बाल लगभग 1 मिलीमीटर तक लंबे हो सकते हैं। उनके मुताबिक, अगर ये बालों वाले जुबान पर किसी टूथब्रश या जीभ खुरचनी से साफ नहीं किया गया तो इनकी लंबाई में लगभग 18 मिलीमीटर तक बढ़ सकती है। उनका यह भी कहना था कि सुखे मुंह में भी इस करीके की बीमारी देखी जाती है। डॉक्टरों ने उस शख्स  को सलाह दी कि पूरे मुंह को अच्छे से साफ किया करें, मरीज ने वैसे ही किया और 30 दिन में उसके जुबान के बाल गायब हो गए। 

Web Title: in a man tongue thick black hair grown lingua villosa nigra accidently doctors adviced know full matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे