कतर में शरण लेने पहुंचे अफगानियों के लिए कोई सुविधा नहीं, सैंकड़ों लोग के लिए केवल एक शौचालय, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 20, 2021 11:35 IST2021-08-20T11:22:43+5:302021-08-20T11:35:30+5:30
तालिबान के आंतक से लोग देश छोड़कर भागने को अमादा है । उनके लिए देश में रहना मौत के बराबर लग रहा है । ऐसे में कतर में पहुंचे अफगानियों के लिए सुविधाओं के मुक्कमल इंतजाम की कमी देखी गई है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
दोहा : अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही वहां की आवाम में खौफ है और लोग बस किसी तरह से अपनी जान बचाकर बाहर भाग जाना चाहते हैं । ऐसे में अफगानिस्तान के सैंकड़ों लोगों ने कतर के शऱणार्थी कैंप में शरण ले रखी है । अब इन शरणार्थी कैंपों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफगान से आए गई लोग एक ही शिविर में गर्मी और सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर है ।
सैंकड़ों शरणार्थियों के लिए एक शौचालय
अफगान समाचार एजेंसी असवाका द्वारा साझा किए गए वीडियो में सैकड़ों पुरुष और महिलाएं कतर में शरणार्थी शिविर के अंदर रह रहे हैं, जहां उनके पास केवल एक शौचालय है । कतर में गर्मी से भी लोग बेहाल है और उनकी सुविधा के लिए एक भी एयर कंडीशनर नहीं लगाया गया है । अश्वका न्यूज ने वीडियो साझा करते हुए कहा है कि शरणार्थियों ने दावा किया है कि उनके पास कोई एयर-कंडीशनिंग सिस्टम नहीं है और उनमें से सैकड़ों के लिए केवल एक शौचालय और स्नानघर का इस्तेमाल कर रहे है । देखा जाए तो यह व्यवस्था कोरोना महामारी के लिहाज से भी बेहद खतरनाक है ।
From #kabulairport to #Qatar
— Aśvaka - آسواکا News Agency (@AsvakaNews) August 19, 2021
The plight of the #Afghan refugees in the refugee camp in Qatar. They blame that they have no air-conditioning system with only one toilet and shower for all, while they complain about hot weather and lack of services. #Afghanistan#Talibanspic.twitter.com/p4pB9m5qKK
बस लोग कहीं दूर निकल जाना चाहते हैं
हाल के ही दिनों में अफगानिस्तान ऐसे कई वीडियोज और फोटोज सामने आई, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया । काबुल पर तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद, लोग किसी तरह से देश से बाहर निकलने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे । इनमें से हजारों लोग अमेरिका के सी-17 विमान में सवार होकर बाहर जाने के लिए बेचैन नजर आए । कुछ लोग तो प्लेन की विंग्स पर बैठकर यात्रा कर रहे थे और रास्ते में ही गिरकर उनकी मौत हो गई । अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पहले ही देश छोड़कर भाग चुके हैं ।
इस जद्दोजहद में महिलाओं और बच्चों का भी बुरा हाल है , जो देश से बाहर निकल गए है , वे राहत की सांस ले रहे हैं लेकिन जो महिलाएं देश में हैं । वह इस खौफ में है कि अब उनकी आजादी के कोई मायने नहीं रहें ।
तालिबान के आंतक से लोग देश छोड़कर भागने को अमादा है । उनके लिए देश में रहना मौत के बराबर लग रहा है । ऐसे में कतर में पहुंचे अफगानियों के लिए सुविधाओं के मुक्कमल इंतजाम की कमी देखी गई है ।