'कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर कैसे बनेगा', झारखंड नतीजों के बाद सीएम योगी अपने बयान पर हुए ट्रोल, जमकर सुन रहे हैं खरीखोटी

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 24, 2019 14:20 IST2019-12-24T14:20:01+5:302019-12-24T14:20:01+5:30

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य विधानसभा चुनावों में विजयी विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 27 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।

'How will ram temple built if wins Irfan Ansari', CM Yogi trolls on his statement after Jharkhand polls 2019 | 'कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर कैसे बनेगा', झारखंड नतीजों के बाद सीएम योगी अपने बयान पर हुए ट्रोल, जमकर सुन रहे हैं खरीखोटी

'कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर कैसे बनेगा', झारखंड नतीजों के बाद सीएम योगी अपने बयान पर हुए ट्रोल, जमकर सुन रहे हैं खरीखोटी

Highlightsझारखंड के जामताड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी इस बार करीब 39000 मतों से जीते हैं।झारखंड की जामताड़ा सीट पर सीएम योगी चुनाव प्रचार करने गए थे।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक बयान को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। झारखंड के जामताड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी इस बार करीब 39000 मतों से जीते हैं। राज्य की जामताड़ा सीट पर सीएम योगी चुनाव प्रचार करने गए थे। 16 दिसंबर को यहां पर सीएम योगी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, ''कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर तो नहीं ही बनाएगा ना। इसके लिए तो कोई बिरेंद्र मंडल चाहिए ना। जो आप सबके साथ एक-एक शिला लेकर अयोध्या पहुंच सके और भव्य राम मंदिर निर्माण में योगदान दे सके। भाईयों बहनों ये केवल एक मंदिर नहीं है ये भगवान राम की जन्मभूमि में बनने वाला राष्ट्र मंदिर है। जिस पर भारत की आत्मा विराजमान होगी। जो भारत के लोकतंत्र की ताकत का अहसास दुनिया को कराएगा।''

अपने इसी बयान को लेकर सीएम योगी ट्रोल हो रहे हैं। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार बिरेंद्र मंडल को करारी शिकस्त मिली है। इरफान अंसारी की जीत पर सोशल मीडिया यूजर्स सीएम योगी की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ''ढोंगी बाबा इरफान अंसारी हजारों वोटों से जीता है, हर जगह हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद की राजनीति नहीं चलती ,कुछ काम करिए।''

इस वीडियो में सीएम योगी ने वह भाषण दिया था, जिसको लेकर लोग ट्रोल कर रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा, ''इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी भाजपा प्रत्याशी बिरेंद्र मंडल को पराजित कर दिया है। योगी जी लोग जागरूक हो चुके हैं, अब वो आपकी हिन्दू मुस्लिम राजनीति में नहीं फसेंगे, लोगों को रोजगार, अच्छी एजुकेशन बेहतर हेल्थ सेवाएं चाहिए।''

एक यूजर ने लिखा, इरफान अंसारी ने 38741 वोटो के अंतर से जीत हासिल की। योगी जी ठंड तो नही लग रही?

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य विधानसभा चुनावों में विजयी विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 27 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। झारखंड विधानसभा चुनावों में 81 सीटों में से 47 सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को मिली है।  

Web Title: 'How will ram temple built if wins Irfan Ansari', CM Yogi trolls on his statement after Jharkhand polls 2019

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे