Holi 2025: गोंडा में 'गोल्डन गुझिया' ने उड़ाए लोगों के होश, कीमत सुनते ही दंग हो जाएंगे आप

By अंजली चौहान | Updated: March 13, 2025 13:59 IST2025-03-13T12:25:00+5:302025-03-13T13:59:13+5:30

Holi 2025: 24 कैरेट सोना और चांदी भी है। इस 'गुजिया' की कीमत 50,000 रुपये प्रति किलो और 1300 रुपये प्रति पीस है

Holi 2025 Golden Gujiya in Gonda Selling For Rs 50 000 Per Kg watch video | Holi 2025: गोंडा में 'गोल्डन गुझिया' ने उड़ाए लोगों के होश, कीमत सुनते ही दंग हो जाएंगे आप

Holi 2025: गोंडा में 'गोल्डन गुझिया' ने उड़ाए लोगों के होश, कीमत सुनते ही दंग हो जाएंगे आप

Holi 2025: देशभर में होली का जश्न शुरू हो गया है। होली से पहले बाजार गुलजार है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक ऐसी गुझिया बिक रही है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 

दरअसल, गोंडा में एक मिठाई की दुकान ने 'गोल्डन गुजिया' का अनोखा आइडिया पेश किया है। इस त्योहारी सीजन में मिठाई की आसमान छूती कीमतों के बीच इस दुकान ने खास मिठाई पेश की है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि इसकी कीमत 1300 रुपये प्रति पीस है। मिठाई की कीमत ने लोगों को हैरान कर दिया है।

एएनआई से बात करते हुए दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी ने कीमत के पीछे की वजह बताई। उन्होंने बताया कि गोल्डन गुजिया में 24 कैरेट सोने की परत और खास ड्राई फ्रूट्स की फिलिंग होती है, जो इसे खास बनाती है। उन्होंने कहा, "हमारी 'गोल्डन गुजिया' में 24 कैरेट सोने की परत होती है। स्टफिंग में खास ड्राई फ्रूट्स होते हैं। 24 कैरेट सोना और चांदी भी खाई जाती है। इस 'गुजिया' की कीमत 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम और 1300 रुपये प्रति पीस है।"

पारंपरिक गुजिया मीठे पकौड़े होते हैं, जिनमें खोया, मेवे और सूखे मेवे भरे होते हैं। इस संस्करण को जो अलग बनाता है, वह है खाने योग्य सोने की पत्ती का भरपूर उपयोग, जो इसे एक विशिष्ट सुनहरा रंग देता है।

इस बीच, लखनऊ की एक मिठाई की दुकान ने 25 इंच की भारत की सबसे बड़ी गुजिया बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया, जिसका वजन 6 किलोग्राम था।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के कार्यकारी प्रमिल द्विवेदी ने कहा कि इस गुजिया ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

मालूम हो कि होली की तैयारियां पूरे देश में जोरों पर हैं और लोग आज से होलिका दहन की तैयारी शुरू कर चुके हैं। रंगों के त्योहार में बस एक दिन बचा है, ऐसे में पूरे देश से लोग रंग और पिचकारी खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े हैं।

घरों को आकर्षक सजावट से सजाया जा रहा है और देशभर में रसोई में गुजिया जैसी मिठाइयां बनाई जा रही हैं। लोग अपने त्योहारों के लिए जरूरी सामान इकट्ठा कर रहे हैं।
 

Web Title: Holi 2025 Golden Gujiya in Gonda Selling For Rs 50 000 Per Kg watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे