ठळक मुद्देमासूम की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया दरियाई घोड़ा, देखें वीडियो
Hippopotamus Save Wildebeest from Crocodile: जंगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें नदी किनारे पानी पीने के लिए हिरण आते हैं। इतने में एक खूंखार मगरमच्छ हिरण पर हमला कर देता है और उसे पानी में खींच कर ले जाता है, बेचारा हिरण अपनी जान बचाने के लिए मगरमच्छ से खूब लड़ता है। इतने में नदी में मौजूद दरियाई घोड़ा ये सब देख रहा होता है और वो हिरण को बचाने बीच में आ जाता है। हिरण मगरमच्छ के जबड़े से आजाद हो जाता है और नदी से बाहर भाग जाता है।