रोचक कहानीः एक चोरी ने ऐसे खोलकर रख दी क्लर्क के करोड़पति होने की पोल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 3, 2019 08:11 AM2019-08-03T08:11:00+5:302019-08-03T08:11:00+5:30

भू अभिलेख विभाग में लिपिक संजय भागवानी के यहां लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की. इस छापे के पीछे की कहानी बड़ी रोचक है.

Gwalior: A theft unleashed the clerk's claim of being a millionaire | रोचक कहानीः एक चोरी ने ऐसे खोलकर रख दी क्लर्क के करोड़पति होने की पोल

रोचक कहानीः एक चोरी ने ऐसे खोलकर रख दी क्लर्क के करोड़पति होने की पोल

Highlightsसंजय भागवानी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके यहां 4 लाख रु पए की चोरी हुई है. चोर पकड़ा गया. उसने बताया कि वो 2 करोड़ रु पए चुरा ले गया था.

ग्वालियर, 3 अगस्तः भू अभिलेख विभाग में लिपिक संजय भागवानी के यहां लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की. इस छापे के पीछे की कहानी बड़ी रोचक है. संजय भागवानी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके यहां 4 लाख रु पए की चोरी हुई है. चोर पकड़ा गया. उसने बताया कि वो 2 करोड़ रु पए चुरा ले गया था. पुलिस ने चोर से डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए. बस यहीं से लोकायुक्त पुलिस पीछे लग गई. अब लोकायुक्त पुलिस संजय भागवानी के यहां कालाधन और बेनामी संपत्तियों की तलाश रही है.

लोकायुक्त पुलिस ने आज अल सुबह लैंड रिकॉर्ड विभाग के लिपिक संजय भागवानी के ठिकानों पर छापा मारा. भागवानी के 3 ठिकानों और उसके साले के घर एक साथ छापा मारा गया. लोकायुक्त पुलिस ने ये कार्रवाई संजय भागवानी के घर हुई चोरी के एक मामले में की. भागवानी के घर से एक साल पहले ढाई करोड़ रुपए चोरी हो गए थे. इसकी शिकायत उसने पड़ाव थाना में की थी, लेकिन भागवानी ने अपनी शिकायत में सिर्फ साढ़े चार लाख की चोरी बताई थी. जब चोर पकडा गया तो उससे डेढ़ करोड रुपए बरामद हुए. उसके बाद संजय भागवानी ने उन पैसों पर अपना हक जताया था और कहा था कि ये पैसे उसके साले के हैं लेकिन संजय यह नहीं बता पाए थे कि उनके पास यह ढाई करोड़ रुपए कहां से आए.

चोरी के उस ख़ुलासे के बाद भागवानी पुलिस की राडार पर आ गए थे. मामला लोकायुक्त पुलिस तक पहुंच गया. वो लगातार संजय भागवानी को वॉच कर रही थी. जैसे ही उसे पुख्ता जानकारी लगी उसने कोर्ट की शरण ली और वहां से संजय भागवानी के नाम पर सर्च वारंट लोकायुक्त पुलिस को मिल गया. अब तक की कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस को संजय भागवानी के घर से कई संपित्तयों के दस्तावेज, बैंक लॉकर, कई बैंकों की पासबुक और सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं.

Web Title: Gwalior: A theft unleashed the clerk's claim of being a millionaire

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे