...जब गोविंदा ने अपने फैन 'डब्बू अंकल' का देखा वायरल वीडियो, ऐसा था उनका रिएक्शन 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 3, 2018 14:51 IST2018-06-03T14:51:43+5:302018-06-03T14:51:43+5:30

गोविंदा ने बताया है कि उनके पास 'अंकल जी' का यह डांस वीडियो व्हाट्सएप के जरिए पंहुचा है।

govinda reaction on sanjeev srivastava viral dance video | ...जब गोविंदा ने अपने फैन 'डब्बू अंकल' का देखा वायरल वीडियो, ऐसा था उनका रिएक्शन 

...जब गोविंदा ने अपने फैन 'डब्बू अंकल' का देखा वायरल वीडियो, ऐसा था उनका रिएक्शन 

नई दिल्ली, 03: सोशल मीडिया पर अपने डांस से लोगों को दीवाना बना चुके 'डब्बू अंकल' यानी  संजीव श्रीवास्तव का अब बॉलीवुड भी फैन हो गया है। उनके डांस की हर कोई तारीफ कर रहा है। सबसे खास बात यह है कि संजीव गोविंदा के बड़े फैन हैं और वह अधिकतर उन्हीं के गानों पर डांस करते है।

यही वजह रही कि डांस का वीडियो वायरल होने के बाद एक हिंदी समाचार चैनल ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा से संपर्क किया और वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाने और उनसे होने के बारे में उनसे प्रतिक्रिया ली है। 

इस दौरान गोविंदा ने बताया है कि उनके पास 'अंकल जी' का यह डांस वीडियो व्हाट्सएप के जरिए पंहुचा है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें यह डांस वीडियो किसी परिचित ने भेजा था, जिसको देखने के बाद उन्होंने यह वीडियो अपनी पत्नी को दिखाया।

गोविंदा ने कहा कि 'अंकल जी' का सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनका पूरा ध्यान डांस पर है। वह अपने आस-पास के लोगों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं और उनका पूरा फोकस डांस पर होता है। वह डांस को एन्जॉय करते हैं। हम तो डांस कोरियोग्राफर से सीखते हैं, लेकिन 'अंकल जी' ने तो कमाल ही कर दिया।

उन्होंने कहा, 'जब मैं देखता हूं कि अभी भी कोई मुझे कॉपी कर रहा है तो बहुत खुशी होती है। मैं चाहता हूं कि वो ऐसे ही डांस करते रहें और जिंदगी का लुत्फ उठाते रहें।'

Web Title: govinda reaction on sanjeev srivastava viral dance video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे