Google Trends: दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा गरम, जानें योगी आदित्यनाथ का कनेक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2020 11:45 AM2020-02-06T11:45:53+5:302020-02-06T11:51:43+5:30

शाहीन बाग ओखला विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां सीएम योगी ने एक रैली को भी संबोधित किया है।

Google Trends: Shaheen Bagh issue hot in Delhi election know Yogi Adityanath's connection | Google Trends: दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा गरम, जानें योगी आदित्यनाथ का कनेक्शन

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsशाहीन बाग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करंट वाला बयान काफी चर्चित रहा। पिछले एक हफ्ते के Google Trends के अनुसार शाहीन बाग को लेकर बिहार में सर्च ज्यादा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा गरम है। नागरिकता संशोधन बिल (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (एनआरसी) के विरोध लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले डेढ़ महीनों से आंदोलन चल रहा है। इस बीच शाहीन बाग कई बार नेताओं के बयानों के अलावा अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहा। एक बार जामिया इलाके में और तो एक बार शाहीन बाग इलाके में गोली चलाने की घटना सामने आ चुकी है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों एक-दूसरे पर शाहीन बाग के जरिए राजनीति करने का आरोप लगा रही हैं।

पिछले एक हफ्ते के Google Trends के अनुसार शाहीन बाग को लेकर बिहार में सर्च ज्यादा है। यानि बिहार के लोग शाहीन बाग को लेकर ज्यादा सर्च कर रहे हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली का नंबर आता है। दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव है और नतीजे 11 को आएंगे।

1 फऱवरी को शाहीन बाग के सर्च में उछाल

एक फरवरी 2020 को निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था, उस दिन शाहीन बाग के मुद्दे में अचानक उछाल गोली चलाने की घटना के बाद आ गई। दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी से जुड़े एक शख्स कपिल गुर्जर ने गोली चलाई है। हालांकि कपिल के परिजनों ने खुद को पीएम मोदी का सेवक बताया है। 30 जनवरी से 6 फरवरी के शाहीन बाग के ट्रेंड में फिर 4 फरवरी को थोड़ा उछाल आता है।

योगी आदित्यनाथ भी सर्च में 

शाहीन बाग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करंट वाला बयान काफी चर्चित रहा। हालांकि, शाहीन बाग के Related queries में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। शाहीन बाग ओखला विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां सीएम योगी ने एक रैली को भी संबोधित किया है। इसके अलावा जामिया और राम जन्म भूमि भी सर्च में है लेकिन शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं है।

English summary :
Shaheen Bagh is hot in the Delhi Assembly elections 2020. The movement has been going on in the Shaheen Bagh of Delhi for the last one and a half months. Protest against the Citizenship Amendment Bill (CAA) and National Citizen Registration (NRC).


Web Title: Google Trends: Shaheen Bagh issue hot in Delhi election know Yogi Adityanath's connection

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे