VIDEO: गाजियाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स से लूट, बाइक सवार चोरों ने खींची चेन; हथियार दिखाकर भागे

By अंजली चौहान | Updated: September 21, 2025 08:39 IST2025-09-21T08:38:47+5:302025-09-21T08:39:53+5:30

Ghaziabad Viral Video:  गाजियाबाद में एक चौंकाने वाली घटना में, आदित्य नाम के एक व्यक्ति की सोने की चेन लूट ली गई, जब वह अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक से घर लौट रहे थे।

Ghaziabad man robbed for morning walk bike-borne thieves snatch chain flee after brandishing weapon video viral | VIDEO: गाजियाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स से लूट, बाइक सवार चोरों ने खींची चेन; हथियार दिखाकर भागे

VIDEO: गाजियाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स से लूट, बाइक सवार चोरों ने खींची चेन; हथियार दिखाकर भागे

Ghaziabad Viral Video:  दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों को कानून का जरा भी डर नहीं रहा। इसका ताजा उदाहरण एक वीडियो में मिलता है जहां सुबह-सुबह बदमाशों ने एक शख्स से लूटपाट की। वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य नाम के एक व्यक्ति की सोने की चेन लूट ली गई, जब वह अपनी पत्नी के साथ सुबह की सैर से घर लौट रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार बदमाश वहाँ से गुज़रते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनकी नज़र चेन पर पड़ी और फिर वे उसे छीनने के लिए वापस आए।

आदित्य ने पैदल ही लुटेरों का पीछा किया, लेकिन दोनों ने हथियार लहराते हुए उसे रुकने पर मजबूर कर दिया और वे मौके से भाग गए।

अचानक हुए इस हमले से दंपति सहम गए। इस घटना ने इलाके में बढ़ते सड़क अपराधों को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है, और अधिकारी इस हथियारबंद चेन-स्नैचिंग मामले में शामिल अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रहे हैं।

Web Title: Ghaziabad man robbed for morning walk bike-borne thieves snatch chain flee after brandishing weapon video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे