फिटनेस फ्रीक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें, आए गंदे कमेंट, फिर दिया करारा जवाब, जानें

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 17, 2024 14:37 IST2024-05-17T14:35:29+5:302024-05-17T14:37:12+5:30

अपमानजनक टिप्पणियों की बौछार का जवाब आंचल ने अपने खास अंदाज में दिया। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कुछ और तस्वीरों शेयर की। इसके साथ ही आंचल ने एक-एक कमेंट का जवाब भी दिया।

Fitness freak woman posted pictures on social media got dirty comments befitting reply | फिटनेस फ्रीक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें, आए गंदे कमेंट, फिर दिया करारा जवाब, जानें

शेयर की गई तस्वीर..

Highlights फिटनेस फ्रीक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरेंआए गंदे कमेंट, फिर दिया करारा जवाबदृढ़ प्रतिक्रिया के साथ साइबरबुलियों के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया

नई दिल्ली:  दिल्ली में रहने वाली एक फिटनेस फ्रीक महिला आंचल ने बीते 14 मई को सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट किये। इन तस्वीरों में आंचल ने जिम में पसीना बहाते हुए अपनी दिनचर्या शेयर करते हुए बताया कि वह चेस्ट के लिए कौन सी एक्सरसाइज करती हैं। इसके साथ उन्होंने जो फोटोज शेयर की उनमें आंचल बेहद मजबूत और बॉडी बिल्डर वाली काया में दिख रही हैं। लेकिन सोशल मीडिया के कुछ ट्रोल्स को ये पसंद नहीं आया और उनके पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट की बौछार हो गई। 

लेकिन आंचल ने दृढ़ प्रतिक्रिया के साथ साइबरबुलियों के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया। अपमानजनक टिप्पणियों की बौछार का जवाब आंचल ने अपने खास अंदाज में दिया। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कुछ और तस्वीरों शेयर की। इसके साथ ही आंचल ने एक-एक कमेंट का जवाब भी दिया।

आंचल को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि मैम लगता है आपने टेस्टोरॉन ज्यादा इंजेक्ट कर लिया है। इसके जवाब में आंचल ने कहा कि हां, ऐसा ही है। एक अन्य यूजर ने आंचल से उनकी लिक्विड डाइट के बारे में पूछा, आंचल ने जवाब में लिखा कि 1000000000 mg कैफीन।

एक अन्य पोस्ट में आंचल ने लिखा, "मुझे हाल ही में एक मस्कुलर फोटो पोस्ट करने के लिए एक्स पर अविश्वसनीय नफरत मिली। मैं नफरत से आहत नहीं थी। तथ्य यह है कि किसी ने भी उस ट्वीट को नहीं पढ़ा जो जानकारी से भरा था। इस बात ने मुझे परेशान किया। अब वापस फोटो पर आते हैं, फोटो सर्दियों के दौरान ली गई थी, इन तस्वीरों से मेरा वजन 6-7 किलो ज्यादा था। तब मुझे जिम में लंबा समय बिताना पसंद था। आप सभी ने मुझे जल्द ही फिर से इंटेंस वर्क आउट करने के लिए प्रेरित किया। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि एक लड़की हजारों-लाखों पुरुषों के अहंकार को चकनाचूर कर सकती है।" 

आंचल ने सोशल मीडिया पर महिलाओं को नीचा दिखाने के बजाय व्यक्तिगत विकास के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। आंचल को साथी एक्स उपयोगकर्ताओं से भरपूर समर्थन भी मिला। लोगों ने उनके समर्पण की सराहना की। आंचल एक फिटनेस कंटेंट क्रिएटर भी हैं। उनके एक्स पर 10.7k की महत्वपूर्ण फॉलोअर्स हैं। एक्स पर वह अपनी फिटनेस यात्रा और अटूट आत्मविश्वास से दूसरों को प्रेरित करती रहती हैं।

Web Title: Fitness freak woman posted pictures on social media got dirty comments befitting reply

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे