बेंगलुरुः बुजुर्ग ने अपने घर के बाहर खड़े वाहनों से तंग आकर पड़ोसी सीएम सिद्धरमैया कार का रास्ता रोका, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 28, 2023 21:45 IST2023-07-28T21:43:32+5:302023-07-28T21:45:02+5:30
बेंगलुरुः वरिष्ठ नागरिक की पहचान पुरुषोत्तम के रूप में हुई है जो उसके घर के सामने खड़े वाहनों की लंबी कतार से परेशान होकर सड़क पर चिल्लाने लगा।

file photo
बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के एक बुजुर्ग पड़ोसी ने अपने घर के सामने लगातार खड़े हो रहे वाहनों से तंग आकर उनकी (मुख्यमंत्री की) कार का रास्ता रोक लिया। इस दौरान पड़ोसी ने सबसे पहले अपनी पांच वर्षों से चल रही समस्या का निपटारा करने की मांग की।
वरिष्ठ नागरिक की पहचान पुरुषोत्तम के रूप में हुई है जो उसके घर के सामने खड़े वाहनों की लंबी कतार से परेशान होकर सड़क पर चिल्लाने लगा। इस घटना का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। यह ज्ञात नहीं है कि मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग व्यक्ति की समस्या का निदान किया या नहीं।
Fed up with parking issues, an elderly man, who lives opposite to Karnataka CM Siddaramaiah’s residence in Bengaluru, stopped the CM’s car in protest.#News#Karnataka#Newspic.twitter.com/HoaCEk7JJX
— IndiaToday (@IndiaToday) July 28, 2023
घर के सामने वाहन खड़ा करने वालों को डांटते हुए बुजुर्ग ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से परेशान है लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। बुजुर्ग ने कहा, ''तुम्हारे पास (गाड़ियां) खड़ी करने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है। तुम्हें सिर्फ मेरे घर का मुख्य दरवाजा ही मिलता है?''
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों और अधिकारियों पर चिल्लाने के दौरान मुख्यमंत्री की कार मुख्य दरवाजे से बाहर आई। वह कार के सामने खड़ा हो गया और रास्ता रोक दिया। मुख्यमंत्री ने कार का शीशा नीचे करते हुए बुजुर्ग की समस्या सुनी।
पुरुषोत्तम ने कहा, ''यहां यातायात का कोई नियम नहीं है। हर जगह रास्ता अवरुद्ध है। मैं अपने घर में प्रवेश नहीं कर पा रहा हूं। मैं पिछले पांच वर्षों से परेशान हूं। लोग यहां किसी भी तरह वाहन खड़ा कर देते हैं।'' अधिकारियों ने जबरदस्ती पड़ोसी को हटा दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ गया।