FACT CHECK: 2 मिनट तक लगातार शख्स ने बजाया शंख, महाकुंभ से जोड़कर वीडियो वायरल; जानिए क्या है सच
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2025 13:12 IST2025-01-25T12:53:00+5:302025-01-25T13:12:01+5:30
FACT CHECK: हमने पाया कि वीडियो न तो हाल का है और न ही 2025 के महाकुंभ मेले से संबंधित है।

FACT CHECK: 2 मिनट तक लगातार शख्स ने बजाया शंख, महाकुंभ से जोड़कर वीडियो वायरल; जानिए क्या है सच
Created By: BOOM
Edited By: लोकमत हिंदी
FACT CHECK: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गंगा घाट किनारे भव्य आरती हो रही है। वीडियो में एक व्यक्ति नदी के किनारे एक सजे हुए मंच पर दो मिनट से ज़्यादा समय तक शंख बजाता हुआ दिख रहा है। यूजर्स इसे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के उद्घाटन समारोह का बता रहे हैं। तीन मिनट का यह वीडियो फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है, जिसमें यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह कुंभमेला के उद्घाटन समारोह का दृश्य है। वीडियो को YouTube पर भी शेयर किया गया है।
वायरल क्लिप का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करने पर, हमने स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने पर ‘VK News’ का वॉटरमार्क देखा। हमने वायरल फुटेज में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी देखा। सुराग पाकर, हमने VK News के आधिकारिक YouTube चैनल पर “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू” और “शंख” कीवर्ड खोजे, जिससे 13 फ़रवरी, 2023 का एक पोस्ट मिला। इसमें शंख बजाते हुए एक व्यक्ति का वही वीडियो था, जिसे वाराणसी का बताया गया था।
At Kumbhmela's inaugural function, the shankh was blown non-stop for 2 minutes 49 seconds - this is perhaps a world record
— PallaviCT (@pallavict) January 16, 2025
Modern science will tell you how powerful is this exercise for our lungs & the wave of positivity with this Shankhanad
This is the power of Sanatan 🙏🙏… pic.twitter.com/91VaDrb5ZS
इसके बाद की जांच में हमें 13 फरवरी, 2023 को भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया एक वीडियो मिला, जिसका शीर्षक था 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वाराणसी में गंगा आरती में भाग लिया।' फुटेज में लगभग 17:54 मिनट पर, हमें वायरल क्लिप मिली जिसे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के उद्घाटन समारोह को दिखाने के लिए शेयर किया जा रहा है।
फरवरी 2023 में वाराणसी की अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति मुर्मू ने कथित तौर पर काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी भाग लिया। इस, इस और इस जैसे कई आउटलेट ने राष्ट्रपति की वाराणसी यात्रा के बारे में बताया। हालाँकि, इनमें से किसी ने भी इस दौरान बनाए गए किसी विश्व रिकॉर्ड का उल्लेख नहीं किया।
उनकी यात्रा के दृश्य गंगा सेवा निधि के फेसबुक पेज पर भी शेयर किए गए, जो दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का आयोजन करने वाली संस्था है। पेज पर पुजारियों द्वारा पाँच मिनट से अधिक समय तक शंख बजाने के कई वीडियो भी दिखाए गए।
रिजल्ट: महाकुंभ का वीडियो होने का दावा गलत है
फैक्ट चेकBOOM वेबसाइडट से लेकर किया गया है।
इसका संपादन 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।