आपने रोबोट को काम करते हुआ शायद देखा होगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ रोबोट्स जबर्दस्त डांस करते दिख रहे हैं. दरअसल वीडियो वायरल होने की असल वजह यह है कि रोबोट इंसानों से भी अच्छा डांस कर रहे हैं.
इस वीडियो को रैक्स चैपमैन नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो बेहद हैरान करने वाला है. रोबोट जिस तरह के मूव्स डांस के दौरान कर रहे हैं उसे देखकर सभी चौंक जाते हैं. बता दें कि यह रोबोट्स बोस्टन डायनामिक एटलस के हैं. इस वीडियो में आप एक नहीं बल्कि तीन-चार रोबोट्स को जबर्दस्त डांस करते देख सकते हैं.
ये सभी इतनी अच्छी तरह डांस कर रहे हैं कि आपके लिए यह तय करना कठिन हो जाएगा कि कौन सा रोबोट सबसे अच्छा डांस कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को 30 दिसंबर को शेयर किया गया था.
इस वीडियो को अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, 21 हजार 800 से ज्यादा लाइक्स और 10 हजार 800 से ज्यादा रिट्वीट किया जा चुका है.