पाकिस्तान में एक गधे को किया गया गिरफ्तार, आरोप जानकर आएगी हंसी, यूजर्स बोले- तो अब देश कौन चलाएगा?

By पल्लवी कुमारी | Published: June 10, 2020 09:09 AM2020-06-10T09:09:03+5:302020-06-10T09:09:03+5:30

पाकिस्‍तान में पिछले हफ्ते एक गधे को जुआ खेलने के आरोप में पंजाब प्रांत की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गधे के साथ 8 संदिग्‍धों की भी गिरफ्तारी हुई है। इस खबर के सामने आने के बाद पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Donkey Arrested On Charge of Gambling in Pakistan, FIR Also Filed Against It Titter trolled | पाकिस्तान में एक गधे को किया गया गिरफ्तार, आरोप जानकर आएगी हंसी, यूजर्स बोले- तो अब देश कौन चलाएगा?

Donkey Arrested in Pakistan ( Photo source- Twitter handle @nailainayat)

Highlightsपाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान इलाके में शनिवार (6 जून) को पुलिस ने इस गधे को गिरफ्तार किया था।पुलिस के मुताबिक इस गधे के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को इस खबर को लेकर अधीक ट्रोल इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान  पूरी दुनिया में गधों का सबसे बड़ा निर्यातक है। 

इस्‍लामाबाद: पाकिस्तान से एक ऐसी खबर आई है, जिससे वह सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन गया है। कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे पाकिस्‍तान में एक गधे को गिरफ्तार किया गया है। जी हां, ये सच है। गधे पर आरोप है कि वह जुआ खेल रहा था। गधे पर इसके लिए पाकिस्तानी पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। इस खबर के सामने आने के बाद पाकिस्तानी हूकुमत को सोशल मीडिया यूजर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान इलाके में शनिवार (6 जून) को पुलिस ने इस गधे को गिरफ्तार किया था। गधे के साथ आठ अन्‍य संदिग्‍ध लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस गधे का नाम एफआईआर में दर्ज था। जिसके बाद पंजाब प्रांत के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गधे को गिरफ्तार किया है।

जानें इस मामले पर पाकिस्तानी पुलिस ने क्या कहा? 

रहीम यार खान इलाके के एसएचओ के मुताबिक अन्‍य संदिग्‍धों के साथ गधे का भी नाम एफआईआर में दर्ज था। आरोपी गधे को पुलिस स्‍टेशन के बाहर बांध कर रखा गया है। पुलिस ने संदिग्‍ध जुआरियों से एक लाख 20 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है। उन्‍होंने कहा कि ये जुआरी गधों के दौड़ में पैसे लगा रहे थे।

देखें सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया 

ट्विटर कई यूजर ने लिखा है, क्या बात है...ये गधा तो बहुत स्मार्ट है।

कई यूजर ने लिखा है कि ऐसा ही अगर पाकिस्तान की पुलिस ऐसे ही गधों को गिरफ्तार करती रही को उनका जीडीपी ठप हो जाएगा।

एक यूजर ने लिखा, 'इस बार बेचारा गधा चीन जाने की ओर...मैं आशा करता हूं कि यह एक अच्‍छे काम के लिए होगा जैसे पीपीई सूट, वेंटीलेटर आदि।'

एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा, अब गधे की गिरफ्तारी के बाद देश कौन चलाएगा।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को इस खबर को लेकर अधीक ट्रोल इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान  पूरी दुनिया में गधों का सबसे बड़ा निर्यातक है। 

Web Title: Donkey Arrested On Charge of Gambling in Pakistan, FIR Also Filed Against It Titter trolled

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे