Viral Video: सोशल मीडिया पर एक रूसी महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें उसके मुंह से चार फुट लंबा सांप निकलते हुए देखा गया है। वीडियो में यह देखा गया है कि डॉक्टरमहिला की सर्जरी कर उसके मुंह से लंबा जिंदा सांप निकाल रहे है।
ऐसे में इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि महिला जब सो रही थी तब यह सांप उसके मुंह में घुस गया है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं।
वीडियो में क्या दिखा
वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक महिला ऑपरेशन थिएटर के बेड पर लेटी हुई है और डॉक्टर उसके मुंह से सांप निकालने की कोशिश कर रहे है। इस 11 सेकेंड के क्लिप में यह देखा गया है कि महिला के डॉक्टर सर्जिकल टूल की मदद से महिला के मुंह से चार फुट लंबा सांप निकाल रहे है।
वीडियो में सांप को मुंह से बाहर निकलते हुए देखा गया है जिसके बाद ऐसा मालूम होता है सांप अभी भी जिंदा है और वह डॉक्टर पर हमला कर दिया है। महिला डॉक्टर को सांप को पकड़ते हुए वीडियो में उसे उछलते हुए देखा गया है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह मामला रूस के दागिस्तान के लेवाशी गांव का है। बताया जा रहा है कि महिला के सोते समय उसके मुंह में सांप घुस गया था जो बाहर नहीं निकल पा रहा था। ऐसे में सांप को महिला के मुंह से बाहर निकालने के लिए उसे ऑपरेशन थिएटर आना पड़ा जहां उसका ऑपरेशन कर सांप को बाहर निकाला गया।
हालांकि अभी भी यह साफ नहीं हुआ है कि ऑपरेशन के बाद सांप को जिंदा बाहर निकाला गया है या मरा हुआ बाहर आया है। गौरतलब है कि यह वीडियो दो साल पुराना है जो अब फिर से वायरल हो रहा है।