'गृह मंत्रालय का आदेश सीधे मारो गोली', दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, जाने वायरल वीडियो का सच

By पल्लवी कुमारी | Published: December 30, 2019 09:19 AM2019-12-30T09:19:47+5:302019-12-30T09:19:47+5:30

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने राकेश के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसकी जमानत हो गई। राकेश त्यागी के इससे पहले भी कई वीडियो वायरल बना चुका है।

delhi police ex cop arrested for threatening to shoot anti caa protesters video goes viral | 'गृह मंत्रालय का आदेश सीधे मारो गोली', दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, जाने वायरल वीडियो का सच

'गृह मंत्रालय का आदेश सीधे मारो गोली', दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, जाने वायरल वीडियो का सच

Highlightsदिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी हिंसा के बाद त्यागी ने अपनी कार में बैठकर एक वीडियो बनाया जो कि वायरल हो गया है। राकेश त्यागी दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध पदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के कई वीडियो वायरल हुए। इसमें कुछ वीडियो पुलिस के समर्थन में थे तो वहीं कुछ उनके हिंसक कार्रवाई को लेकर भी थे। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स यह कहते हुए दिख रहा है कि उन्हें गृह मंत्रालय से आदेश मिला है कि जो उन्हें पत्थर मारेगा वह उसे गोली मार दें। वीडियो में शख्स यह भी दावा कर रहा है कि जो भी शख्स उसे पत्थर मारेगा, उस पत्थर को वह राम मंदिर में लगाएंगे। वीडियो को सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। 

वीडियो क्योंकि  दिल्ली पुलिस के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है तो दिल्ली पुलिस ने इसकी जांच की। दिल्ली पुलिस ने जब पता लगाया कि शख्स कौन है तो, पता चला कि उसका नाम राकेश त्यागी है और वह फिलहाल दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर नहीं है। राकेश त्यागी 2014 से पहले दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल था। 2014 में राकेश त्यागी ने किसी वजह से वीआरएस दिया था। राकेश त्यागी दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है

राकेश त्यागी के इससे पहले भी कई वीडियो वायरल बना चुका है। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी हिंसा के बाद त्यागी ने अपनी कार में बैठकर एक वीडियो बनाया जो कि वायरल हो गया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने राकेश के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसकी जमानत हो गई है। हालांकि पुलिस ने राकेश त्यागी का मोबाइल, लैपटॉप, पुलिस की वर्दी आदि सब जब्त कर लिया है।

देखें लोगों की प्रतिक्रिया और वायरल वीडियो 

Web Title: delhi police ex cop arrested for threatening to shoot anti caa protesters video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे