सांप रेस्क्यू करते हुए मौत, सर्प मित्र जेपी यादव की सांप डसने से गई जान, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 8, 2025 13:18 IST2025-07-08T13:06:50+5:302025-07-08T13:18:46+5:30
Snake Bite Video Viral: बिहार के वैशाली में सांप को रेस्क्यू करने के दौरान शख्स की मौत हो गई। मृतक का नाम जयप्रकाश यादव है और वो 20 वर्षों से सांप रेस्क्यू करने का काम कर रहे थे।

सांप रेस्क्यू करते हुए मौत, सर्प मित्र जेपी यादव की सांप डसने से गई जान, देखें वीडियो
Highlightsसांप रेस्क्यू करते हुए मौत, सर्प मित्र जेपी यादव की सांप डसने से गई जान, देखें वीडियो
Snake Bite Video Viral:बिहार के वैशाली में सांप को रेस्क्यू करने के दौरान शख्स की मौत हो गई। मृतक का नाम जयप्रकाश यादव है और वो 20 वर्षों से सांप रेस्क्यू करने का काम कर रहे थे। जयप्रकाश कई बड़े साँपों को रेस्क्यू करने का काम कर चुके हैं। बीते रविवार को जब जयप्रकाश यादव को सूचना मिली की एक गोदाम में सांप छिपा हुआ है तो वो उसे रेस्क्यू करने पहुंचे। रिपोर्ट्स के अनुसार जहरीले विशाल कोबरा सांप ने उन्हें रेस्क्यू के दौरान काट लिया जिसके कारण उनकी मौत हो गई।