'कायर और लायर' सरकार, जगह कितनी जेल में तेरे, देख लिया है', चन्द्रशेखर व गोगोई की गिरफ्तारी पर भड़के कन्हैया ने किया ट्वीट तो हुए ट्रोल

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 27, 2019 16:32 IST2019-12-27T16:32:19+5:302019-12-27T16:32:19+5:30

कन्हैया कुमार ने पिछले दिनों राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कस था।

‘Coward government’, Kanhaiya Kumar attacks Centre for arresting Akhil Gogoi, Chandrashekhar Azad | 'कायर और लायर' सरकार, जगह कितनी जेल में तेरे, देख लिया है', चन्द्रशेखर व गोगोई की गिरफ्तारी पर भड़के कन्हैया ने किया ट्वीट तो हुए ट्रोल

कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)

Highlights'कायर और लायर' सरकार वाले ट्वीट को लेकर कन्हैया कुमार ट्रोल हो रहे हैं।पिछले कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के अलावा एनपीआर और एनआरसी को लेकर लोगों में खलबली है।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे हैं।  इसी क्रम में उनका एक ताजा ट्वीट चर्चा में आया है। कन्हैया कुमार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 'कायर और लायर' सरकार कहा है। कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया,  ''CAA-NRC-NPR का विरोध करने के कारण इस "कायर और लायर" सरकार ने अखिल गोगोई, चन्द्रशेखर आजाद, सदफ जफर, दीपक कबीर व हजारों अन्य नागरिकों को झूठी धाराएं लगाकर गिरफ्तार किया है। सुनिए साहेब, दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे। जगह है कितनी जेल में तेरे, देख लिया है देखेंगे।''

एक अन्य ट्वीट में कन्हैया कुमार ने लिखा, ''जो लोग आज युवाओं के आजादी के नारों से परेशान हैं, वही लोग कल आजादी के आंदोलन से भी परेशान थे। ये एक ही विचारधारा के लोग हैं। तब इन्होंने भारत की आजादी के आंदोलन से गद्दारी की थी,आज भारत के संविधान के साथ गद्दारी कर रहे हैं। इतिहास आज भी इनपे शर्मिंदा है, कल भी इनको धिक्कारेगा।''

'कायर और लायर' सरकार वाले ट्वीट को लेकर कन्हैया कुमार ट्रोल हो रहे हैं। कन्हैया कुमार के इस ट्वीट पर 32.6 हजार लाइक्स हैं और साढ़े आठ हजार रिट्वीट हैं। 

एक यूजर ने लिखा, जिन्होंने विरोध में बसे फूंकी, दुकानों के कांच फोड़े, गाड़ियों में आग लगाई वो सब क्या तुम्हारे बाप थे परजीवी कन्हैया?

कुछ यूजर कह रहे हैं कि आपके लिए भी जल्दी से कमरा तैयार किया जाएगा।

एक यूजर ने लिखा, हाथों में लेकर पत्थर वो हिन्दुस्तान बचाने निकले हैं।

कन्हैया कुमार ने पिछले दिनों राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कस था। कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया, 'NRC और NPR में उतना ही फर्क है जितना गंगाधर और शक्तिमान में'।

Web Title: ‘Coward government’, Kanhaiya Kumar attacks Centre for arresting Akhil Gogoi, Chandrashekhar Azad

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे