लाइव न्यूज़ :

110 साल का पति और 104 पत्नी, 215 वर्ष की कुल आयु के साथ बने दुनिया के सबसे उम्रदराज कपल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 30, 2020 07:48 IST

मोरा का जन्म 10 मार्च 1910 को हुआ था, जबकि क्विंटेरोस 16 अक्टूबर 1915 को पैदा हुई थीं और दोनों सात फरवरी 1941 को यहां के पहले स्पेनिश चर्च में परिणय सूत्र में बंधे थे.

Open in App
ठळक मुद्देपूरी दुनिया में सबसे उम्रदराज शादीशुदा जोड़े के रूप में चिन्हित किए गए हैं।दोनों की संयुक्त उम्र करीब 215 साल है और विवाह के 79 साल के बाद भी दोनों एक साथ हैं।

क्वीटो। इक्वाडोर में घर वालों की मर्जी के खिलाफ भागकर विवाह करने वाले जूलियो मोरा और उनकी पत्नी वाल्ड्रामीना क्विेंटेरोस पूरी दुनिया में सबसे उम्रदराज शादीशुदा जोड़े के रूप में चिन्हित किए गए हैं और दोनों की संयुक्त उम्र करीब 215 साल है. विवाह के 79 साल के बाद भी दोनों एक साथ हैं. मोरा की उम्र जहां 110 साल है वहीं उनकी पत्नी 104 साल की हैं. दोनों अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं और इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो में रहते हैं जहां अगस्त के मध्य में उन्हें गिनीज से प्रमाण पत्र मिला.

दोनों उम्र के इस पड़ाव पर भी आकर्षक लगते हैं और उनका स्वास्थ्य भी बेहतर है. हालांकि, उनके संबंधियों का कहना है कि दंपती थोड़े निराश हैं क्योंकि महामारी के कारण वे अपने बृहद परिवार से दूर हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दोनों सबसे उम्रदराज शादीशुदा दंपती हैं और इस समय और किसी जोड़े की उम्र इतनी नहीं है. दोनों की संयुक्त उम्र 215 साल से कुछ ही कम है.

मोरा का जन्म 10 मार्च 1910 को हुआ था जबकि क्विेंटोरेस 16 अक्तूबर 1915 को पैदा हुई थीं और दोनों सात फरवरी 1941 को यहां के पहले स्पेनिश चर्च में परिणय सूत्र में बंधे थे. उनके चार बच्चे जीवित हैं. उनके 11 नाती पोते पोतियां हैं. उनकी 21 प्रपौत्र हैं और दंपती की पांचवीं पीढ़ी में भी एक बच्चा है.

उनकी बेटी सेसीलिया कहती हैं कि दोनों आकर्षक और सक्रिय हैं, हालांकि अब उनमें वो चुस्ती नहीं है जितनी पहले थी. लेकिन पिछले एक महीने से वे थोड़े अलग हैं और मायूस हैं क्योंकि वे अपने नाती पोतों से भरे परिवार से दूर हैं.उनके चार बच्चे जीवित हैं. उनके 11 नाती पोते पोतियां हैं. उनकी 21 प्रपौत्र हैं और दंपती की पांचवीं पीढ़ी में भी एक बच्चा है.

सेसीलिया कहती हैं कि मार्च से हम में से कोई उनके पास नहीं है, मेरे माता-पिता परिवार के साथ रहना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उसके पिता को टीवी देखना और दूध पीना पसंद है तथा उसकी मां को मिठाई पसंद है तथा प्रत्येक सुबह वह अखबार पढ़ती हैं.

टॅग्स :लोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

महाराष्ट्रलंदन की प्रतिष्ठित पत्रिका 'कॉन्डे नैस्ट ट्रेवलर' ने किया 'लोकमत महामैराथन' का सम्मान

भारतमधुकर भावे का ब्लॉगः पहले के वो 24 वर्ष..और बाद के यह 24 वर्ष

भारतधार्मिक बनावट में आया मामूली बदलाव, मुस्लिमों में सबसे अधिक तो जैनों में सबसे कम है प्रजनन दर: प्यू रिसर्च

भारतदुखद: कोरोना ने छीन ली एक और जिंदगी, लोकमत के वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार गुप्ता का निधन

भारतपर्यावरण जैसी कोई चीज नहीं होती है, अपनी परेशानियों के लिए इंसान खुद जिम्मेदार: सद्गुरु

ज़रा हटके अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो