इटली में बुरे हालात से गुजर रहे स्वास्थ्यकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई नर्स की तस्वीर, देखकर डर जाएंगे आप भी!

By भाषा | Published: March 15, 2020 10:44 AM2020-03-15T10:44:38+5:302020-03-15T10:47:16+5:30

इटली में कोरोना वायरस के कारण अबतक 1,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 21, 000 लोग इससे संक्रमित हैं। आम दिनों में लोम्बार्डी को इटली की अर्थव्यवस्था का दिल कहा जाता है। यह दुनिया में सबसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले क्षेत्रों में से एक है, हालांकि पेग्लियारिनी की तरह यहां काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी भारी तनाव का सामना कर रहे हैं।

Coronavirus: nurse Viral photo highlights plight of Italy's exhausted health workers, picture of nurse viral on social media | इटली में बुरे हालात से गुजर रहे स्वास्थ्यकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई नर्स की तस्वीर, देखकर डर जाएंगे आप भी!

यह तस्वीर वायरस से बुरी तरह प्रभावित उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र के एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स एलीन पेग्लियारिनी की है।

Highlightsइटली में स्वास्थ्य कर्मियों की दुर्दशा को बयां करती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैटली में कोरोना वायरस के कारण अबतक 1,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है

रोम: कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में स्वास्थ्य कर्मियों की दुर्दशा को बयां करती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें खुद को पूरी तरह ढके हुए और बेहद थकी नजर आ रही एक नर्स की-बोर्ड पर हाथ रखकर सोई हुई दिख रही है। यह तस्वीर वायरस से बुरी तरह प्रभावित उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र के एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स एलीन पेग्लियारिनी की है।

इटली में कोरोना वायरस के कारण अबतक 1,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 21, 000 लोग इससे संक्रमित हैं। आम दिनों में लोम्बार्डी को इटली की अर्थव्यवस्था का दिल कहा जाता है। यह दुनिया में सबसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले क्षेत्रों में से एक है, हालांकि पेग्लियारिनी की तरह यहां काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी भारी तनाव का सामना कर रहे हैं।

पेग्लियारिनी ने बताया, ''मैं हर जगह अपनी तस्वीर देखकर क्रोधित हूं। मुझे अपनी कमजोरी दिखाने में शर्म आ रही है।'' उन्होंने कहा, ''मैं वास्तव में शारीरिक रूप से थकान महसूस नहीं करती, जरूरत हो तो मैं 24 घंटे लगातार काम कर सकती हूं, लेकिन मैं इस तथ्य को नहीं छिपाऊंगी कि अभी मैं चिंतित हूं क्योंकि मैं एक ऐसे दुश्मन से लड़ रही हूं जिसे मैं जानती तक नहीं।''

पेग्लियारिनी उन कई स्वास्थ्य कर्मियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। लोम्बार्डी में स्थित उत्तरी शहर बरगैमे में एक अस्पताल में काम करने वाली डेनियल मैकशिनी की फेसबुक पोस्ट भी काफी साझा की जा रही है। उन्होंने लिखा है, ''मुझे अपने बेटे और परिवार को देखे हुए लगभग दो सप्ताह हो गए हैं। मुझे डर है कि कहीं वे भी इसकी चपेट में न आ जाएं।''

मैकशिनी ने लिखा, ''मेरे पास अपने बेटे की कुछ तस्वीरें और वीडियो हैं, जिन्हें देखकर मेरी आंखें नम हो जाती हैं।'' पेग्लियारिनी और मैकशिनी के अलावा इटली में कई स्वास्थ्यकर्मी सोशल मीडिया पर अपने हालात बयां कर रहे हैं। एएफपी जोहेब गोला गोला

Web Title: Coronavirus: nurse Viral photo highlights plight of Italy's exhausted health workers, picture of nurse viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे