कांग्रेस नेता उदित राज का तंज, 'BJP-RSS वाले अभी से ट्विटर, fb, इंस्टा, व्हाट्सएप सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म छोड़े दें'
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 14, 2020 07:58 IST2020-05-14T07:58:42+5:302020-05-14T07:58:42+5:30
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज (Udit Raj) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर ट्वीट करते हैं।

Udit Raj (File Photo) Leader of Indian National Congress
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज (Udit Raj) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'आत्मनिर्भर भारत' वाले बयान पर तंज किया है। उदित राज ने बुधवार (12 मई) को ट्वीट किया, ''बीजेपी/आरएसएस (RSS) के लोगों को आत्मनिर्भरता को अपनाना चाहिए। अभी से विदेशी उत्पाद जैसे गूगल, फेसबुक, ट्विटर, जूम (zoom), व्हाट्सएप, इंटरनेट, webinar इंस्टाग्राम, मोबाइल, टीवी आदि छोड़ दें।'' उदित राज ने यह तंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार( 12 मई) की रात देश के नाम संबोधन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के जिक्र के बाद किया। उदित राज के इस ट्वीट पांच हजार से ज्यादा लाइक्स हैं।
बीजेपी/आरएसएस के लोगों को आत्मनिर्भरता को अपनाना चाहिए। अभी से विदेशी उत्पाद जैसे google, fb, twitter, zoom, whatsapp, net, webinar, Instagram, mobile , tv आदि छोड़ दें।@INCIndia
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) May 13, 2020
इसके अलावा भी उदित राज (Udit Raj) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज करते हुए कई ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 6 साल से मेक इन इंडिया अभियान क्या जुमला था? अब कहा जा रहा है कि हमें आत्मनिर्भर बनना है।
6 साल से मेक इन इंडिया अभियान क्या जुमला था? अब कहा जा रहा है कि हमे आत्मनिर्भर बनना है।@INCIndia
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) May 13, 2020
एक अन्य ट्वीट में उदित राज ने लिखा, प्रधानमंत्री जी अपने क्या 6 वर्ष में देश को दूसरों पर निर्भय बनाया था क्या? अच्छा किया कि असलियत बता दी। नया जुमला आ गया।
प्रधानमंत्री जी अपने क्या 6 वर्ष में देश को दूसरों पर निर्भय बनाया था क्या? अच्छा किया कि असलियत बता दी।नया जुमला आ गया । @INCIndia
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) May 12, 2020
पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए आत्मनिर्भरता पर जोर दिया था, पढ़ें पीएम ने क्या कहा था?
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यापक स्तर पर सुधारों को आगे बढ़ाने का भी जिक्र किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश का लक्ष्य आत्मनिर्भर बनना है और उन्होंने इसके लिए अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचा को महत्वूपर्ण बताया।
स्थानीय उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने लोगों से ‘लोकल पर वोकल बनने’ यानी स्थानीय उत्पादों को महत्व देने और उनकी मांग बढ़ाने के साथ ही उनका प्रचार करने पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ने के लिये ‘साहिसक’ सुधारों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘ये सुधार खेती से जुड़ी पूरी आपूर्ति श्रृंखला, कर प्रणाली को युक्तिसंगत बनाने, नियम-कानून को सरल और स्पष्ट बनाने, बुनियादी ढांचा को गति देने ओर व्यापार तथा निवेश को प्रोत्साहित करने वाले होंगे...।’’