ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे मणिपुर सीएम, तो बच्चे ने की गजब की रिपोर्टिंग, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 11, 2021 15:24 IST2021-08-11T15:21:43+5:302021-08-11T15:24:49+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने शेयर किया है । इस वीडियो में एक बच्चा उनके आगमन की रिपोर्टिंग कर रहा है । उसकी मजेदार रिपोर्टिंग सुनकर सोशल मीडिया पर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं ।

cm n biren singh visit to inaugurate oxygen palnt manipur by reporting goes viral n social media | ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे मणिपुर सीएम, तो बच्चे ने की गजब की रिपोर्टिंग, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसीएम के आगमन पर बच्चे ने की दमदार रिपोर्टिंग मणिपुर सीएम ने वीडियो शेयर कर की तारीफमणिपुर सीएम सेनापति जिले में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धाटन करने आए थे

इम्फाल : मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अपने जिले सेनापति में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया । इससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया , जिसमें एक छोटा लड़का उनके आगमन के बारे में रिपोर्टिंग कर बता रहा है । अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । दरअसल  कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर में चिकित्सा ऑक्सीजन के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया है । इसपर एक बच्चे ने मजेदार रिपोर्टिंग की है । 

एक टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रहे छोटे लड़के ने एक पत्रकार की नकल की औइमारत की छत पर खड़े होकर मुख्यमंत्री के दौरे की रिपोर्टिंग की । उसने कहा जैसा कि आप देख रहे हैं । यहां बहुत सारी गाड़ियां खड़ी है । यहां हमारे सीएम का इंतजार हो रहा है । वो ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने आए हैं । हमारे चीफ मिनिस्टर बीरेंद्र  सिंह आपने बहुत ही  अच्छी सोच बनाई है । वीरेंद्र सिंह महान है । इसके साथ अब हम कोरोना से लड़ सकेंगे । 

इसका वीडियो बीरेन सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बच्चे का यह वीडियो शेयर किया । उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,सेनापति के मेरे युवा मित्र से मिले जो सेनापति जिला अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के लिए कल जिले में मेरे दौरे की सूचना दे रहे थे ।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 50,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है । लोग इस वीडियो तो देखकर बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि अपनी मातृभूमि और अपने सीएम के लिए स्नेह उसकी आंखों में झलक रहा है । ऐसे युवा देश के लिए प्ररेणा है । 
 

Web Title: cm n biren singh visit to inaugurate oxygen palnt manipur by reporting goes viral n social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे