टेस्ट ट्यूब बेबी ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया में वायरल हो रही खूबसूरत फोटो

By रजनीश | Updated: April 16, 2019 12:55 IST2019-04-16T12:55:23+5:302019-04-16T12:55:23+5:30

हॉस्पिटल के हेड कियाओ जी ने कहा कि झेंग के बच्चे का सफलतापूर्वक प्रसव चीन के प्रजनन के इतिहास में मील का पत्थर है।

China’s First Test Tube Baby Becomes Mother | टेस्ट ट्यूब बेबी ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया में वायरल हो रही खूबसूरत फोटो

फोटो क्रेडिट- PDChina/Twitter

चीन में टेस्ट ट्यूब बेबी टेक्नॉलॉजी से जन्मी पहली बच्ची झेंग मेंझू ने बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी पीकिंग यूनिवर्सिटी थर्ड अस्पताल ने दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, झेंग का जन्म 10 मार्च 1988 में डॉक्टर झांग लिझु की देखरेख में हुआ था। उस दौरान झांग टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया पर रिसर्च कर रहे डॉक्टरों की टीम के हेड थे।

झेंग ने सुबह 8:34 बजे बच्चे को ऑपरेशन के जरिए जन्म दिया। बच्चे का वजन 3.85 किलोग्राम है।



हॉस्पिटल के हेड कियाओ जी ने कहा कि झेंग के बच्चे का सफलतापूर्वक प्रसव चीन के प्रजनन के इतिहास में मील का पत्थर है। साथ ही उन्होंने यह भी इसी के साथ चाइना की टेस्ट ट्यूब बेबी टेक्नॉलॉजी विश्व में सबसे आगे है।

Web Title: China’s First Test Tube Baby Becomes Mother

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन