पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के खिलाफ रविवार (तीन फरवरी) शाम से जारी धरने के बीच सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का साल 2013 का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। यह ट्वीट नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट से किया गया था। यह अकाउंट अब भी सक्रिय हैं।
हालाँकि मई 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के बाद वो अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हैं लेकिन उनका निजी अकाउंट भी अभी तक सक्रिय है। नरेंद्र मोदी के निजी अकाउंट से आखिरी ट्वीट तीन फरवरी को किया गया था।
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार चिट फंड घोटाले की सीबीआई जाँच के बहाने पश्चिम बंगाल में 'तख्तापलट' करना चाहती है।
सीबीआई द्वारा कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ की कोशिश का विरोध किया है। कोलकाता पुलिस ने रविवार को सीबीआई को कुछ अफसरों को हिरासत में ले लिया था।
सीबीआई पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची। सर्वोच्च अदालत ने मामले में अगली तारीख मंगलवार को तय करते हुए केंद्रीय जाँच एजेंसी से कहा कि वो पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सबूत पेश करे ताकि अदालत उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सके।
सीबीआई शारदा चिट फंड घोटाले और रोज वैली चिट फंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करना चाहती है।
नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2013 को ट्वीट किया था, "ममता दीदी बंगाल के लिए दिल्ली से लड़ती हैं। लेकिन सपा और बसपा के नेता दिल्ली का बचाव और रक्षा करते हैं। वो सीबीआई के मुकदमों में मदद माँगते हैं।" साल 2013 में नरेंद्र मोदी बंगाल के मुख्यमंत्री थे। उस समय ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री थीं। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।
साल 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी नीत गठबंधन एनडीए को 335 सीटें मिलने के बाद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे।