हिरासत में लिए जाने के बाद योगेंद्र यादव का ट्वीट वायरल, लिखा- 'साझी विरासत, साझी शहादत, साझी नागरिकता, गर्व है...'

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 19, 2019 12:44 IST2019-12-19T12:44:37+5:302019-12-19T12:44:37+5:30

नागरिकता संशोधन कानून विरोध: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है। आज ( 19 दिसंबर) को लेफ्ट पार्टियों ने भारत बंद का ऐलान किया है, राजधानी दिल्ली से लेकर बेंगलुरु, हैदराबाद से लेकर मुंबई तक कई प्रदर्शन भी जारी हैं।

caa protest yogendra yadav detained after that he tweet viral with cops | हिरासत में लिए जाने के बाद योगेंद्र यादव का ट्वीट वायरल, लिखा- 'साझी विरासत, साझी शहादत, साझी नागरिकता, गर्व है...'

हिरासत में लिए जाने के बाद योगेंद्र यादव का ट्वीट वायरल, लिखा- 'साझी विरासत, साझी शहादत, साझी नागरिकता, गर्व है...'

Highlightsयोगेंद्र यादव ने अपनी एक तस्वीर के साथ ट्विटर लिखा, ''मुझे लाल किला से हिरासत में ले लिया गया।''योगेंद्र यादव ने लिखा, 19 दिसंबर को गिरफ्तार होना मेरे लिए गर्व की बात है।

नागिरकता संशोधन कानून के खिलाफ आज को देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसको लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू है। दिल्ली के लाल किला में विरोध प्रदर्शन कर रहे स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद योगेंद्र यादव ने पहला ट्वीट किया, जो वायरल हो रहा है। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देशभर में विरोध को लेकर कई जगहों पर धारा 144 लागू है। 

योगेंद्र यादव ने अपनी एक तस्वीर के साथ ट्विटर लिखा, ''मुझे लाल किला से हिरासत में ले लिया गया। हजारों प्रदर्शनकारी पहले से ही हिरासत में है। अभी हजारों और भी बाकी है। हमें बताया जा रहा है कि हमें बवाना लेकर जाया जा रहा है। साझी विरासत, साझी शहादत, साझी नागरिकता।''

इसके अलावा एक और ट्वीट करते हुए योगेंद्र यादव ने लिखा, 19 दिसंबर को गिरफ्तार होना मेरे लिए गर्व की बात है। ये मेरी ओर से अशफाकउल्ला खाँ और रामप्रसाद बिस्मिल को एक छोटी सी श्रद्धांजलि है। 

योगेंद्र यादव ने इसके बाद भी एक के बाद एक कई ट्वीट किए। 

योगेंद्र यादव को हिरासत में ले जाने की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। 

Web Title: caa protest yogendra yadav detained after that he tweet viral with cops

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे