हिरासत में लिए जाने के बाद योगेंद्र यादव का ट्वीट वायरल, लिखा- 'साझी विरासत, साझी शहादत, साझी नागरिकता, गर्व है...'
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 19, 2019 12:44 IST2019-12-19T12:44:37+5:302019-12-19T12:44:37+5:30
नागरिकता संशोधन कानून विरोध: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है। आज ( 19 दिसंबर) को लेफ्ट पार्टियों ने भारत बंद का ऐलान किया है, राजधानी दिल्ली से लेकर बेंगलुरु, हैदराबाद से लेकर मुंबई तक कई प्रदर्शन भी जारी हैं।

हिरासत में लिए जाने के बाद योगेंद्र यादव का ट्वीट वायरल, लिखा- 'साझी विरासत, साझी शहादत, साझी नागरिकता, गर्व है...'
नागिरकता संशोधन कानून के खिलाफ आज को देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसको लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू है। दिल्ली के लाल किला में विरोध प्रदर्शन कर रहे स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद योगेंद्र यादव ने पहला ट्वीट किया, जो वायरल हो रहा है। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देशभर में विरोध को लेकर कई जगहों पर धारा 144 लागू है।
योगेंद्र यादव ने अपनी एक तस्वीर के साथ ट्विटर लिखा, ''मुझे लाल किला से हिरासत में ले लिया गया। हजारों प्रदर्शनकारी पहले से ही हिरासत में है। अभी हजारों और भी बाकी है। हमें बताया जा रहा है कि हमें बवाना लेकर जाया जा रहा है। साझी विरासत, साझी शहादत, साझी नागरिकता।''
I have just been detained from Lal Qila. About a thousand protesters already detained. Thousands on the way.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) December 19, 2019
Am told we are being taken to Bawana.
साझी विरासत, साझी शहादत, साझी नागरिकता pic.twitter.com/RnkUNjfkzo
इसके अलावा एक और ट्वीट करते हुए योगेंद्र यादव ने लिखा, 19 दिसंबर को गिरफ्तार होना मेरे लिए गर्व की बात है। ये मेरी ओर से अशफाकउल्ला खाँ और रामप्रसाद बिस्मिल को एक छोटी सी श्रद्धांजलि है।
योगेंद्र यादव ने इसके बाद भी एक के बाद एक कई ट्वीट किए।
आपने पूछा क्या है मेरा?
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) December 19, 2019
पूरा भारत देश है
एक विरासत एक शहादत एक शहरियत
हिन्दोस्तां में हर इंसां की एक हैसियत
एक विरासत, एक शहादत,
एक शहरियत, एक है माटी
बांटने वालों के ख़िलाफ़ सब
चेन्नई दिल्ली और गुवाहाटी
शरणागत का धर्म पूछना
सबसे बड़ा अधर्म है
योगेंद्र यादव को हिरासत में ले जाने की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
Mr @narendramodi and @AmitShah, you said you have no problem with peaceful protests then you arrest @_YogendraYadav and @Ram_Guha .
— Darab Farooqui (@darab_farooqui) December 19, 2019
And you want us to trust you on #CAA and #NRC? #Section144#bangaloreprotest#IndiaAgainstCAApic.twitter.com/SrM0z8D7Q8
