हरियाणा में बुजुर्ग महिला पर सांड ने किया जोरदार हमला, बचाने के लिए भिड़ा पोता, देखें वायरल वीडियो

By अनुराग आनंद | Updated: October 1, 2020 11:51 IST2020-10-01T09:18:21+5:302020-10-01T11:51:34+5:30

हरियाणा के महेंद्रगढ़ शहर में एक लड़के ने अपनी 70 वर्षीय दादी को एक आवारा सांड के हमले से बचाने का प्रयास किया, इस दौरान सांड ने दोनों पर हमला कर दिया।

Bull attacked vigorously on an elderly woman and a boy in Haryana, watch viral video | हरियाणा में बुजुर्ग महिला पर सांड ने किया जोरदार हमला, बचाने के लिए भिड़ा पोता, देखें वायरल वीडियो

महेंद्रगढ़ में बुजुर्ग महिला व युवा पर सांड का हमला (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

Highlightsगली में लगे एक सीसीटीवी में सांड के हमले की यह घटना कैद हो गई।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।मिल रही जानकारी के मुताबिक, सांड के हमले में घायल वृद्धा का इलाज चल रहा है।

नई दिल्ली: हरियाणा के महेंद्रगढ़ से एक डरावना वीडियो सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह घटना रविवार को हुई जब महेंद्रगढ़ में अपने घर के बाहर अंगूरी देवी नामक एक 70 वर्षीय महिला सुबह की सैर पर निकली थी। 

इसी दौरान अचानक, सड़क के किनारे खड़ा एक आवारा सांड उस पर हमला करता है और उसे जोर से जमीन पर पटक देता है। इस दौरान सांड ने उसके पोता जतिन पर हमला किया। इस दौरान वहां मौजूद लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। 

हालांकि, इस दौरान सांड ने जतिन पर भी जोरदार हमला किया लेकिन साहस दिखाते हुए जतिन तुरंत खड़ा होकर दादी को बचाने के लिए उसको उठाकर एक तरफ ले जाने लगा तो एक बार फिर से सांड ने उसपर हमला बोल दिया। रिपोर्ट की मानें तो बुजुर्ग महिला अभी बिस्तर पर ही हैं।

बता दें कि गली में लगे एक सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गली में एक बुजुर्ग महिला आती हुई दिखाई दे रही है। गली में खड़ा एक सांड उन पर जोरदार हमला करता है। दूर से युवक भागते हुए अपनी दादी के पास आता है।

इसके बाद सांड युवक पर भी हमला कर देता है। इसके बाद आसपास के लोग लाठी लेकर महिला को बचाने के लिए आते हैं। सांड कुछ देर तक खड़े होकर यह सारा नाजारा देखता रहता है। 

Web Title: Bull attacked vigorously on an elderly woman and a boy in Haryana, watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे