एक केले का दाम 87 हजार, बिल देख उड़ गएं सबके होश 

By पल्लवी कुमारी | Published: April 19, 2018 08:02 PM2018-04-19T20:02:18+5:302018-04-19T21:35:43+5:30

एक केले के लिए आपको अगर हजारों रुपयों का बिल आ जाए तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?

Britain women was charged 87 thousand for banana | एक केले का दाम 87 हजार, बिल देख उड़ गएं सबके होश 

एक केले का दाम 87 हजार, बिल देख उड़ गएं सबके होश 

लंदन, 19 अप्रैल: एक केले का दाम आप कितना लगा सकते हैं। 20 रुपए, 50  रुपए, 200 रुपए लेकिन आपको जनाकर हैरानी होगी कि एक केले का दाम 87 हजार है। आप भी चौंक गए ना सुनकर ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन ये सच है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के नॉटिंघम की एक महिला के साथ हुआ। 

बॉबी गॉर्डन नाम की इस महिला ने ब्रिटेन स्थित सुपरमार्केट चेन से ऑनलाइन खरीददारी की थी। महिला ने ऑर्डर किया था तो सामान का बिल 100 पाउंड से भी कम था, लेकिन जब सामान उनके घर डिलिवर किया गया तो उनके होश उड़ गए।


इस केले का दाम  930.11 पाउंड यानी करीब 87,000 रुपये का बिल सामने आया  था। जिसकी कीमत ऐसे 11 पेंस है। इस बिल की फोटो बॉबी ने सोशल मीडिया  ट्विटर पोस्ट की। ट्वीट में उन्होंने कंपनी के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने एक-एक सामान के वजन और उसपर आए बिल का ब्योरा शेयर किया है। 

यह भी पढ़ें- एक केले का दाम 87 हजारा, बिल देख उड़ गएं सबके होश 

उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे ऑनलाइन खरीदा सामान मिला। एक केले के लिए मुझसे 930.11 चार्ज किए गए? ' इस ट्वीट के बाद सुपरमार्केट वालों ने महिला से माफी मांगी है। 

Web Title: Britain women was charged 87 thousand for banana

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे