बॉलीवुड एक्ट्रेस 'ऐश्वर्या राय' धनबाद से देंगी एमए की परीक्षा, एडमिट कार्ड हुआ वायरल

By एस पी सिन्हा | Published: October 14, 2022 05:37 PM2022-10-14T17:37:31+5:302022-10-14T17:42:21+5:30

धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने एमए परीक्षा के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया है।

Bollywood actress 'Aishwarya Rai' will give MA exam from Dhanbad, admit card went viral | बॉलीवुड एक्ट्रेस 'ऐश्वर्या राय' धनबाद से देंगी एमए की परीक्षा, एडमिट कार्ड हुआ वायरल

फाइल फोटो

Highlightsझारखंड के बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय जारी किया ऐश्वर्या राय की पीजी परीक्षा का प्रवेश पत्रबीबीएमकेयू ने पीजी परीक्षा में एक लड़की का एडमिट कार्ड ऐश्वर्या राय के नाम से जारी किया हैअर्थशास्त्र की छात्रा काजल कुमारी ऐश्वर्या राय के नाम से एडमिट कार्ड जारी होने पर हैरान है

धनबाद: महानायक अमिताभ बच्चन की बहू और अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा झारखंड के बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय में देने जा रही हैं। उनके नाम से एडमिट कार्य भी जारी कर दिया गया है।

मामला धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का है। विश्वविद्यालय ने 11 अक्टूबर को होने वाले पीजी सेमेस्टर-2 का एडमिट कार्ड जारी किया है। जिसमें एक लड़की का एडमिट कार्ड ऐश्वर्या राय के नाम से जारी कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का एडमिट कार्ड वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि अर्थशास्त्र की छात्रा काजल कुमारी को जब पता चला कि पीजी सेमेस्टर-2 का एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। वह अपना एडमिट कार्ड निकालने साइबर कैफे चली गयी, जहां एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट हांथ में मिलते ही वह हैरान रह गई।

एडमिट कार्ड पर उसकी फोटो और नाम की जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम, फोटो और हस्तांक्षर है। विश्वविधालय की गलती का खामियाजा कही उसे ना भुगतना पड़े इसे लेकर काजल काफी परेशान है।

काजल ने बताया कि उसने फॉर्म भरते समय उसने सब कुछ सही से भरा हुआ था। उसका प्रिंट आउट आज भी उसके पास है। लेकिन एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो इसमें ऐश्वर्या राय का नाम, फोटो और साइन है। काजल इस बात को लेकर डरी हुई है कि कही उसे परीक्षा से वंचित ना कर दिया जाए।

मालूम हो कि बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में भी इससे पूर्व बीए पार्ट 3 की परीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था। वहीं राज्यपाल फागू चौहान की फोटो वाला एडमिट कार्ड भी जारी किया गया था।

दरभंगा विश्वविद्यालय के अलावा, मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय में भी पिछले साल एक छात्र को इसी तरह का एडमिट कार्ड जारी किया गया था। एडमिट कार्ड में फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी को पिता और बॉलीवुड स्टार सनी लियोन को मां का नाम दिया गया था।

Web Title: Bollywood actress 'Aishwarya Rai' will give MA exam from Dhanbad, admit card went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे