बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा और बीजेपी की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में हेमा मालिनी डांस करते दिख रही हैं। हेमा मालिनी ये डांस वृंदावन के प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक ठाकुर राधारमण मंदिर में सेवा सौभाग्य झूलन महोत्सव में की थी। ये कार्यक्रम 2 अगस्त को हुआ था। कार्यक्रम हरियाली तीज की पूर्व संध्या में रखा गया था।
हेमा मालिनी ने राधारमण हरि बोल के संकीर्तन पर भावमय नृत्य प्रस्तुत कर संगीत प्रेमी एंव भक्तों को ताली बचाने पर मजबूर कर दिया। सांसद हेमामालिनी ने सबसे पहले गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। उसके बाद उन्होंने कान्हा की गलियों में कान्हा और उनके भक्तों को एक और प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने डांस का वीडियो और फोटो शेयर किया है।
बता दें कि सावन के महीने होने वाली हरियाली तीज का बहुत महत्व है। इस पर्व में मां पार्वती की पूजा की जाती है। तीज के दिन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां व्रत रखकर भगवान शिव और मां पार्वती की अराधना करती हैं।