लाइव न्यूज़ :

EVM पर बवाल: BJP नेता कपिल मिश्रा का ट्वीट, ईवीएम पर सवाल उठाकर दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं AAP

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2020 10:51 IST

Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत और ईवीएम को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग जारी है.

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.सभी एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में तीसरी बार केजरीवाल सरकार के आसार हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान खत्म होने के बाद से ही ईवीएम चर्चा में हैं। चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग प्रतिशत के आंकड़ें देर से जारी करने की वजह पर दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आप सवाल उठा रही है। आम आदमी पार्टी ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। दिल्ली चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। इससे पहले सोशल मीडिया पर ईवीएम को लेकर पार्टियों में जंग छिड़ी हुई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को चुनाव आयोग पर सवाल उठा दिया।  

इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने ईवीएम पर सवाल उठने पर ट्वीट किया है, ईवीएम पर सवाल उठाकर आप दिल्ली की जनता का अपमान कर रही है।

सभी एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में तीसरी बार केजरीवाल सरकार के आसार हैं।

पार्टीइंडिया टु़डे-एक्सिससी वोटर-एबीपीटीवी-9 भारतवर्ष-Ciceroटाइम्स नाउ+IPSOS

रिपब्लिक टीवी-जन की बात

आप59-6849-63544448-61
बीजेपी+02-1105-19152609-21
कांग्रेस000-4010000-01

दिल्ली में 62.59 फीसद मतदान

दिल्ली में मतदान समाप्त होने के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने रविवार शाम को घोषणा की कि विधानसभा चुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा जो 2015 के आंकड़े से पांच फीसदी कम है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा, हालांकि अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े की घोषणा में कोई असामान्य देरी नहीं हुई है, क्योंकि चुनाव अधिकारी इसकी सटीकता सुनिश्चित करने के लिए रात भर डेटा की जांच में जुटे रहे थे। 

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने कहा था कि 61.46 फीसद मतदान हुआ जिसमें संशोधन भी संभव है। लेकिन जब रविवार चार बजे तक चुनाव आयोग से मतदान प्रतिशत के बारे में कोई बयान नहीं आया तब आप प्रमुख व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह “ पूरी तरह चौंकाने वाला” है कि चुनाव आयोग अंतिम मतदान प्रतिशत की घोषणा नहीं कर रहा है। 

उन्होंने लिखा, ‘‘ईसी क्या कर रहा है? वह मतदान के कई घंटे बाद भी चुनाव मत प्रतिशत आंकड़े क्यों नहीं जारी कर रहा है?’’ आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि यह देरी संदेह पैदा करती है और सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग भाजपा की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘भाजपा नेता मतदान प्रतिशत के आंकड़े दे रहे हैं जबकि चुनाव आयोग मतदान संपन्न होने के 24 घंटे बाद भी अंतिम मतदान प्रतिशत नहीं दे पाया है।’’ 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिंह ने रविवार शाम करीब सवा सात बजे संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में यह 67.47 फीसद था। सिंह के अनुसार सबसे अधिक मतदान 71.6 फीसद बल्लीमारान में हुआ जबकि सबसे कम 45.4 फीसद मतदान दिल्ली कैंट में हुआ। सिंह ने कहा, “वे अटकलें नहीं लगाना चाहते थे, बल्कि सटीक आंकड़े देना चाहते थे।” 

उन्होंने कहा, “निर्वाचन अधिकारियों ने डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए रात भर काम किया।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 13,000 से अधिक मतदान केंद्र थे और आयोग को हर मतदान केंद्र से आंकड़े जोड़ने थे और यह सुनिश्चित करना था कि हर वोट का हिसाब हो। सिंह ने कहा, ‘‘यह देरी या शीघ्रता की बात नहीं है, जैसे ही मतदान प्रतिशत को अंतिम रूप दिया गया, उसे लोगों से साझा कर दिया गया।’’ आंकड़े के हिसाब से ओखला निर्वाचन क्षेत्र में 58.54 मतदान दर्ज किया गया जहां शाहीन बाग और जामिया नगर हैं। शाहीन बाग सीएए विरोधी प्रदर्शन का 50 दिनों से भी अधिक समय से केंद्र बना हुआ है। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020अरविन्द केजरीवालकपिल मिश्रमनीष सिसोदियाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आम आदमी पार्टीइलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल