'शराब की लत जनता को कम, सरकारों को ज्यादा है', कपिल मिश्रा ने दिल्ली CM केजरीवाल पर किया तजं तो लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 5, 2020 10:47 IST2020-05-05T10:47:02+5:302020-05-05T10:47:02+5:30
केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद दिल्ली में शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। शहर में सरकारी एजेंसियों और निजी तौर पर चलाई जाने वाली 850 शराब की दुकानें हैं।

Kapil Mishra (File Photo) Bjp Leader
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक शराब की सरकारी दुकानें खोलने का आदेश जारी कर दिया है। 4 अप्रैल से दिल्ली में शराब की सरकारी दुकानें खोल दी गई हैं। दिल्ली में शराब की दुकानों को खोलने को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है, ''शराब की लत जनता को कम, सरकारों को ज्यादा हैं। जनता तो बिना शराब चल रही थी, सरकारें नहीं चल पाई। दिल्ली के CM कह रहे हैं कोरोना के साथ जी लेंगे पर दारू बेचने दो। सरकारों का खर्चा तो बंद है,गाड़ी, दफ्तर, विकास कार्य, कोई बजट खर्च नहीं, फिर पैसा कहां गया? सरकार शराब पर टिकी है।''
शराब की लत जनता को कम,
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 5, 2020
सरकारों को ज्यादा हैं
जनता तो बिना शराब चल रही थी
सरकारें नहीं चल पाई
दिल्ली के CM कह रहे हैं कोरोना के साथ जी लेंगे पर दारू बेचने दो
सरकारों का खर्चा तो बंद है
गाड़ी, दफ्तर, विकास कार्य
कोई बजट खर्च नहीं
फिर पैसा कहाँ गया?
सरकार शराब पर टिकी हैं https://t.co/TQnAktFzmN
कपिल मिश्रा के ट्वीट पर भी लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। देखें लोगों की प्रतिक्रिया
शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तो सरकारें ऐसे हानिकारक चीजों को खुली छूट क्यों देती है जितने मुहल्ला क्लीनिक खोले होंगे उससे ज्यादा की नई दुकाने #AAP की सरकार ने खोल दिया है जो पंजाब को नशा मुक्त की बात करते थे वहीं अब दिल्ली को नशेड़ी बनाना चाहते हैं
— Ajay Pandey (ॐ) #StayHome (@PandeyAjay_IND) May 5, 2020
शराब में बड़ी ताकत है देश की अर्थव्यवस्था सुधार सकती हैं🤣🤣
— Ajitpandey (@Ajitpan81693849) May 5, 2020
गम भुलाने के लिए मैं तो जाता हूँ मदिरालय,
— Girija Prasad Sah (@girija_sah) May 5, 2020
मुझे तो नजर आता है वो बेसहारों का विद्यालय ,
अपने कालेज में भी नहीं पाई होगी ऐसी education,
पल भर में दूर कर दे जो तुम्हारा सारा frustration,
कभी पढ़ी है बैठ कर इसकी भी library की किताब,
अरे तुम क्या जानो , तुमने तो पी नहीं कभी शराब
लोग बिना शराब के डेढ़ महीने से रह रहे थे
— मनोज K चौधरी🇮🇳 (@Manoj_Jharkhand) May 5, 2020
लेकिन सरकार का गला सुख रहा था, कहीं ऐसा ना हो शराब का शबाब ही सारी किए कराए पर पानी फेर दे!
45 दिन शराब न पीकर जनता ने बता दिया कि वो बिना शराब के जिंदा रह सकते हैं।
— Anju Kohli (@kohli_anju) May 5, 2020
लेकिन ठेके खोल कर सरकार ने बता दिया कि शराब के बिना सरकार मर जाएगी।
🥂🥂🍾🍾
कपिल मिश्रा ने शराब की दुकान खोलने को लेकर एक अन्य ट्वीट में कहा, दिल्ली में कोरोना, मौत, दारू और घरेलू हिंसा का कॉकटेल तैयार 70% दाम बढ़ने से शराबी नहीं रुकेंगे दुकान खुलेगी तो शराबी आएगा हर कीमत पर पिएगा, बीबी बच्चों के खाने का पैसा छीनकर शराब पिएगा, औरतों बच्चों के साथ हिंसा करेगा बॉर्डर पार दारू सस्ती है, ब्लैक मार्केट चालू भयावह।
दिल्ली में कोरोना, मौत, दारू और घरेलू हिंसा का कॉकटेल तैयार
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 5, 2020
70% दाम बढ़ने से शराबी नहीं रुकेंगे
दुकान खुलेगी तो शराबी आएगा
हर कीमत पर पियेगा
बीबी बच्चों के खाने का पैसा छीनकर शराब पियेगा
औरतों बच्चों के साथ हिंसा करेगा
बॉर्डर पार दारू सस्ती है
ब्लैक मार्केट चालू
भयावह
दिल्ली में आज से महंगी हुई शराब, सरकार ने MRP पर 70% 'स्पेशल कोरोना फीस' लगाई
दिल्ली में आज से शराब की कीमतें ज्यादा होंगी क्योंकि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगा दिया है। सूत्रों से यह जानकारी मिली। सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, “शराब की बोतलों के एमआरपी पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क”लगा दिया गया है। नए मूल्य मंगलवार से प्रभावी होंगे।”